बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार राधिका आप्टे को लेकर कई किस्से मशहूर हैं. एक आम लड़की से लेकर सफल अभिनेत्री बनने तक का उनका सफर काफी स्ट्रगल भरा रहा है, तो वहीं प्यार के मामले में भी उन्हें कई बार असफलता मिली. एक बार राधिका ने अपने सबसे खराब डेट के बारे में बताया था, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे, ऐसा भला किसी के साथ कैसे हो सकता है. तो आइए जानते हैं एक्ट्रेस राधिका आप्टे के उस सबसे खराब डेट के बारे में, जिसे वो अपनी जिंदगी में कभी नहीं भुला सकती हैं.
नेहा धूपिया के शो में किया था खुलासा - नेहा धूपिया के शो 'नो फिल्टर नेहा' में राधिका ने बताया था कि एक बार वो इंग्लैंड में एक लड़के के साथ डेट पर गई थीं. राधिका उसकी अच्छी दोस्त थीं. लेकिन डेट पर उनका बुरा हाल हो गया था. राधिका ने इतनी पी ली थी कि वो होश में नहीं रहीं.
राधिका आप्टे ने बताया था कि उन्होंने इतनी पी ली थी कि टेबल पर सिर नीचे करके ही बैठी रहीं, जबकि वो लड़का वॉशरूम चला गया. ऐसे में राधिका को लगा कि वो लड़का उन्हें छोड़कर चला गया है. इसलिए वो भी वहां से उठकर चली आईं.
ये भी पढ़ें: अपनी टोंड फिगर को इस तरह मेंटेन रखती हैं सारा अली खान (This Is How Sara Ali Khan Maintains Her Toned Figure)
साल 2011 में राधिका आप्टे ने बेनेडिक्ट टेलर से शादी कर ली. दोनों की मुलाकात साल 2011 में ही हुई थी. उन दिनों राधिका डांस सीख रही थीं. इसके बाद राधिका बेनेडिक्ट के साथ लिव-इन में रहने लगी और बाद में उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली.
राधिका आप्टे के पति बेनेडिक्ट टेलर पेशे से एक म्यूजिशियन हैं. राधिका के पास उनके शादी की एक भी तस्वीर नहीं है. एक्ट्रेस के अनुसार उस समय वो शादी की तस्वीर लेना ही भूल गई थींं.
साल 2008 में राधिका आप्टे ने बंगाली फिल्म 'अंतहीन' से एक्टिंग डेब्यू किया था. बाद में वो 'बदलापुर', 'हंटर' और 'मांझी' जैसी फिल्मों में नजर आईं.