Close

‘थपकी प्यार की 2’ एक्ट्रेस रचना मिस्त्री का हुआ बॉयफ्रेंड अमित मदान संग रोका, एक्ट्रेस ने शेयर की सेरेमनी की तस्वीरें (Rachna Mistry Of ‘Thapki Pyaar Ki 2’ Rokafied With Boyfriend Amit Madaan, Actress Shares Photos)

टीवी एक्ट्रेस रचना मिस्त्री (Tv Actress Rachna Mistery) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेंड अमित मदान संग हुए रोका सेरेमनी (Roka Ceremony) की तस्वीरें शेयर की हैं.

'थपकी प्यार की 2' और 'दबंगी' में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल रचना मिस्त्री जल्द ही अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने वाली है. एक्ट्रेस का हाल ही में बॉयफ्रेंड अमित मदान के साथ हुआ है.

रचना मिस्त्री ने अपने रोके की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देख फैंस और उनके कोस्टार्स कमेंट कर ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं.

इन तस्वीरों शेयर करते हुए रचना ने कैप्शन में लिखा- रोका-फाइड.

एक्ट्रेस ने अपने रोके के इस खास मौके पर पिंक कलर का शरारा पहना है.

जिसमें वह बेहद खूबूसरत और प्यारी लग रही हैं. एक्ट्रेस के हाथों में मेहंदी भी लगी हुई थी.

एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड अमित मदान ने पिंक शेरवानी पहन अपनी होने वाली दुल्हनिया के साथ ट्विनिंग की. तस्वीरों में दोनों की जोड़ी बेहद सुंदर लग रही है. रचना मिस्त्री के रोके सेरेमनी की इन फोटोज पर फैंस और स्टार्स भी खूब प्यार लुटा रहे हैं.

एक्टर करण वी ग्रोवर, 'थपकी' एक्ट्रेस जिज्ञासा सिंह और 'ना उम्र की सीमा हो' एक्टर इकबाल खान ने बधाइयां लिखकर कमेंट किया है.

Share this article