सैंडविच खाने का मन है, तो चलिए बनाते हैं हेल्दी और टेस्टी कॉर्न सलाद सैंडविच-
सामग्री:
- 12 ब्राउन ब्रेड की स्लाइसेस (किनारे निकाल दें) और थोड़ा-सा बटर
कॉर्न सलाद के लिए:
- 1 कप कॉर्न
- 2-3 हरी प्याज़
- 1/4 कप चीज़ स्प्रेड
- 1 टेबलस्पून कैप्सिको सॉस
- आधा टीस्पून पैपरिका
- 1 टमाटर कटा हुआ
- 1/4-1/4 टीस्पून राई पाउडर, कालीमिर्च पाउडर और लहसुन का पेस्ट
- नमक स्वादानुसार
- 1/4 कप बेक्ड बीन्स
अन्य सामग्री:
- थोड़े-से लेट्यूस लीव्स
विधि:
- सलाद की सारी सामग्री मिलाकर थोड़ी देर फ्रिज में रखकर ठंडा करें.
- दो ब्रेड स्लाइस के बीच में सलाद और लेट्यूस लीफ रखें.
- 2 भागों में काटकर सर्व करें.
Link Copied