Close

क्विक पार्टी स्नैक्स: बिस्किट बाईट (Quick Party Snacks Biscuit Bite)

किट्टी पार्टी हो या बर्थडे पार्टी या फिर वीकेंड पार्टी, घर आए मेहमानों के लिए क्विक पार्टी स्नैक्स बनाना चाहते हैं, तो बिस्किट बाइट बना सकते हैं. चटपटे और मज़ेदार बिस्किट बाइट का स्वाद सभी को बेहद पसंद आएगा.

सामग्री; स्टफिंग के लिए:

  • 2 उबले और मैश किये हुए आलू
  • 1 टेबलस्पून प्याज़, आधा टमाटर (कटे हुए)
  • 1-1 टेबलस्पून हरी चटनी
  • 1 टीस्पून इमली-खजूर की मीठी चटनी
  • 1 टेबलस्पून कटा हुआ हरा धनिया
  • नमक, नींबू का रस और चाट मसाला स्वादानुसार

अन्य सामग्री:

  • 10-12 नमकीन वाले बिस्किट
  • आधा कप बारीक़ सेव 

विधि:

  • स्टफिंग की सामग्री को मिक्स कर लें.
  • एक बिस्किट पर स्टफिंग फैलाकर दूसरा बिस्किट रखकर हलके से दबा दें.
  • सेव में रोल करके सर्व करें.

Share this article