Close

क्विक डेजर्ट: ब्रेड मावा सैंडविच (Quick Dessert: Bread Mawa Sandwich)

वीकेंड पार्टी के लिए गेस्ट के लिए कुछ इजी और टेस्टी डेजर्ट बनाना चाहते हैं, तो ब्रेड मावा सैंडविच ट्राई करें-

सामग्री:

  • ब्रेड के 10 स्लाइसेस (गोलाई में कटे हुए)
  • 1 कप मावा (मैश किया हुआ)
  • आधा कप शक्कर
  • 1/4 कप पानी
  • तलने के लिए तेल
  • 5-7 बादाम (कटे हुए)

विधि:

  • शुगर सिरप बनाने के लिए पैन में शक्कर और पानी को मिलाकर एक तार की चाशनी बना लें.
  • कड़ाही में तेल गरम करके ब्रेड स्लाइस को सुनहरा होने तक तल लें.
  • शुगर सिरप में डुबोकर निकाल लें.
  • एक स्लाइस में मैश किया हुआ मावा लगाकर दूसरी से कवर कर दें.
  • कटे हुए बादाम बुरककर सर्व करें.

Share this article