Close

क्विक ब्रेकफास्ट: एग पोटैटो पैनकेक (Quick Breakfast: Egg Potato Pancake)

चलिए आज कुछ 10 मिनट में बनने वाला टेस्टी और हेल्दी ब्रेकफास्ट बनाते हैं यानि एग पोटैटो पैनकेक-

सामग्री:

  • 2 अंडे
  • 4 आलू (छीलकर कद्दूकस किए हुए)
  • 1 टेबलस्पून मैदा
  • ¼ टीस्पून बेकिंग पाउडर
  • 2 टेबलस्पून तेल
  • नमक स्वादानुसार

विधि:

  • कद्दूकस किया हुआ आलू, मैदा, फेंटे हुए अंडे, बेकिंग पाउडर और नमक मिला लें.
  • पैन में तेल गरम करके 1 टेबलस्पून आलू-अंडे का घोल डालकर फैला लें और ब्राउन होने तक सेंक लें.
  • दूसरी ओर पलटकर 5 मिनट तक सेंक लें.
  • बाकी के पैनकेक्स भी इसी तरह से बना लें

Share this article