Close

क्विक ब्रेड रोल (Quick Bread Roll)

  सामग्री रोल बनाने के लिए ब्रेड की 4 स्लाइस 3 उबले और मैश किए हुए आलू आधा-आधा प्याज़ और शिमला मिर्च, आधी गाजर (कद्दूकस की हुई) 2 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ) 3 हरी मिर्च (कटी हुई) 1 टेबलस्पून अदरक-लहुसन का पेस्ट नमक स्वादानुसार 1-1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर और चाट मसाला आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर अन्य सामग्री 1 कप ब्रेड का चूरा तलने के लिए तेल विधि रोल बनाने की सारी सामग्री की मिक्स करके लंबे-लंबे रोल बना लें. ब्रेड के चूरे में लपेटकर गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें. हरी चटनी के साथ सर्व करें. यह भी पढ़ें: इटालियन डिप (Italian Dip)

Share this article