लॉकडाउन का बच्चों की पढ़ाई और पढ़ने की आदतों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है. ऑनलाइन क्लासेस को समझने में बच्चों को दिक्कत हो रही है और उनका फोकस बिगड़ रहा है.
बच्चों ने एक लंबा समय बिना स्कूल गए घर में ही बिताया है और कोरोना काल ने बच्चों के मासूम मन में कई सवाल भी पैदा किए हैं. बच्चों को पहले की तरह घर से बाहर खेलने की छूट भी नहीं मिल रही है, जिससे कई बच्चे चिड़चिड़े भी हो गए हैं. अब पैरेंट्स और टीचर्स दोनों परेशान हैं कि जब बच्चों के स्कूल खुलेंगे, तो उन्हें पढ़ाई के नॉर्मल रूटीन में लाने में दिक्कत होगी. इस बारे में आपकी क्या राय है? लॉकडाउन में क्या बच्चों की पढ़ाई की आदतें बिगड़ी हैं?
अपनी राय हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं. आपकी राय हमारे लिए बहुत मायने रखती है.