'पुष्पा : द राइज' (Pushpa The Rise) फिल्म की सुपर सक्सेस के बाद हिंदी दर्शकों के दिलों में भी खास जगह बना लेनेवाले साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं. बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही अल्लू अर्जुन कम्पलीट फैमिली मैन भी हैं और अपनी वाइफ और दोनों बच्चों से बेहद प्यार करते हैं और अक्सर उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताते नज़र आ जाते हैं. फैमिली के प्रति उनका ये प्यार भी उनके फैंस को बेहद पसंद आता है. अब पुष्पा अल्लू अर्जुन एक बार फिर अपनी फैमिली संग अमृतसर के गोल्डन टेम्पल (Allu Arjun visits Golden Temple) पहुंचे हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG_20220930_122257-661x800.jpg)
मौका था सुपरस्टार की पत्नी स्नेहा रेड्डी (Allu Arjun's wife Sneha's Birthday) का बर्थडे का. पत्नी के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए एक्टर एक्टर पूरी फैमिली सहित गोल्डन टेम्पल पहुंचे और गुरुद्वारे पर मत्था टेका, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG_20220930_122028-771x800.jpg)
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG_20220930_122017-747x800.jpg)
इस मौके पर अल्लू अर्जुन ब्लू कुर्ता पैजामा पहने और सिर पर रुमाल बांधे नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी वाइफ स्नेहा ने भी ब्लू सूट पहना है और सिर को मैचिंग दुपट्टे से ढँके नज़र आ रही हैं. उनके दोनों बच्चे भी सिंपल कपड़ों में बेहद प्यारे लग रहे हैं. अल्लू अर्जुन की ये सादगी उनके फैंस का दिल जीत रही है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG_20220930_122113-755x800.jpg)
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG_20220930_122101-471x800.jpg)
इससे पहले अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक फ़ोटो शेयर की थी, जिसमें वे अपनी फैमिली के साथ दिख रहे हैं. तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने केक काटकर फैमिली के साथ पत्नी का बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में 'हैप्पी बर्थडे क्यूटी' लिखा है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG_20220930_122232-800x576.jpg)
गोल्डन टेम्पल में मत्था टेकने के बाद अल्लू अर्जुन परिवार के साथ बाघा बॉर्डर पहुंचे और जवानों सैल्यूट किया. इसका एक वीडियो भी एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है जिसमें वह जवानों को परेड करते देखने को प्राउड मोमेंट बता रहे हैं.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG_20220930_122052-497x800.jpg)