अमृतसरी चूरचूर नान खाने में जितना स्वादिष्ठ होता है, बनाने में भी आसान होता है, तो चलिए बनाते हैं हाउस पार्टी के लिए अमृतसर का स्पेशल चूरचूर नान-
सामग्री: कवरिंग के लिए:
- 1 कप गेहूं का आटा
- 1 टीस्पून बेकिंग सोडा
- नमक स्वादानुसार
- 1 टेबलस्पून घी
- 3 टेबलस्पून दूध
- 1 कप पानी
स्टफिंग के लिए:
- 1 कप पनीर (कद्दूकस किया हुआ)
- 1 प्याज़ (बारीक कटा हुआ)
- नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
- 1-1 टीस्पून अदरक और लहसुन का पेस्ट,अजवायन, कसूरी मेथी, लाल मिर्च पाउडर और जीरा पाउडर
- आधा टीस्पून गरम मसाला पाउडर
- 1 टेबलस्पून घी
- 2 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ)- सारी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स कर लें.
विधि:
- कवरिंग की सामग्री को अच्छी तरह से मिलाकर नरम होने तक गूंध लें.
- 30 मिनट के लिए अलग रखें.
नान के लिए:
- गुंधे हुए आटे की लोई लेकर घी लगाएं. मोड़कर दोबारा लोई बनाएं और घी लगाएं.
- इस प्रक्रिया को तीन बार और दोहराएं.
- लोई के अंदर स्टफिंग भरकर बेल लें.
- धीमी आंच पर तवा गर्म करें.
- तवे पर आधा टेबलस्पून घी डालकर नान को धीमी आंच पर 3-4 मिनट सेंक लें.
- दूसरी तरफ से घी लगाकर कुरकुरा होने तक सेंक लें.
- आंच से उतारकर नान पर घी लगाएं और दोनों हाथों से उसे क्रश कर लें.
- पनीर बटर मसाला के साथ सर्व करें.
Link Copied