राजस्थान में ग्रैंड शादी और हनीमून के बाद विकी कौशल और कैटरीना कैफ मुंबई लौट आए हैं और कैटरीना अपने ससुराल की हर रस्म को निभाने और कौशल फैमिली को खुश करने में लगी हुई हैं. टिपिकल पंजाबी बहू बनने के लिए शादी से पहले ही कैटरीना ने पंजाबी तो सीखी ही, अब उन्होंने ससुराल में 'चौका चढ़ाने' की रस्म भी निभाई है, जिसकी तस्वीर भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
शादी के बाद नई दुल्हन ससुराल में पहली बार रसोई में कदम रखती है तो उसकी पहली रसोई में कुछ मीठा बनवाया जाता है. ऐसे में कैटरीना कैफ ने भी ये रस्म निभाई है और पहली रसोई में उन्होंने सूजी का हलवा बनाया है, जिसकी एक तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है.
इस तस्वीर में उनके हाथ में रखे कटोरे में सूजी का हलवा दिख रहा है, जो देखने में काफी यमी नजर आ रहा है. इस तस्वीर में कटरीना के हाथों में मेहंदी भी लगी दिख रही है. कटरीना कैफ ने अपनी बालकनी से यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- 'मैंने बनाया, चौका चढ़ाना.'
कटरीना कैफ की यह तस्वीर फैंस के बीच वायरल हो रही है. उन्होंने पंजाबी बहू होने की रस्म अदा की है, उनका ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है और लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. कटरीना कैफ की पोस्ट देखकर लग रहा है कि फिलहाल वो अपनी शादीशुदा लाइफ को इंजॉय कर रही हैं और कौशल फैमिली के माहौल में ढलने की कोशिश कर रही हैं.
इससे पहले बीते दिन इंस्टाग्राम की प्रोफाइल पिक चेंज करके कैटरीना ने सुर्खियां बंटोरी थीं. उन्होंने अपनी शादी की रोमांटिक फोटो को प्रोफाइल पिक बनाया है. ये फ़ोटो उनकी शादी के दिन की है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन बने विकी और कैटरीना एक दूसरे की आंखों में झांक रहे हैं.
इसके अलावा कपल इन दिनों ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करने की तैयारियों में लगा हुआ है. खबरों के अनुसार कैटरीना कैफ और विकी कौशल मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करने जा रहे हैं, जिसमें इंडस्ट्री के तमाम लोग शामिल होंगे. सभी को न्योता भी भेजा जा चुका है और फिलहाल कपल इस पार्टी को ग्रैंड बनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है.
बता दें कि कैटरीना कैफ-विकी कौशल की शादी की बी टाउन की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी. कपल ने इसी महीने 14 तारीख को शादी रचाई, जिसकी तस्वीरें अब तक सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. शादी के बाद कपल हनीमून के लिए रवाना हो गया था और दो दिन पहले ही वो मुम्बई लौटे हैं. मुम्बई एयरपोर्ट पर मांग में सिंदूर, मंगलसूत्र, चूड़ा पहने कैटरीना का ट्रेडिशनल लुक उनके फैंस को बहुत पसंद आया था.