कल देश ने पूरे जोश से 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया. गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर परेड (Republic Day Parade 2023) हुई. पूरे देश और देशवासियों के लिए यह पल बेहद गौरवशाली थे, क्योंकि कर्तव्य पथ पर हो रहे भारत के शक्ति प्रदर्शन को पूरी दुनिया ने देखा, लेकिन सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) के लिए यह दिन सबसे खास रहा, क्योंकि इस दिन उनकी बेटी (Ravi Kishan Daughter) ने ऐसी उपलब्धि हासिल की कि रवि किशन का सीना गर्व से चौड़ा हो गया.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG_20230127_121116-719x800.jpg)
हर पिता को अपनी बेटी पर नाज होता है और अगर वो कुछ ऐसा कर दे कि पूरे देश की निगाह उस पर टिक जाए तो बेटी की ये उपलब्धि देखकर पिता की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहता. ऐसी ही कुछ खुशी रवि किशन को भी हुई है.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/01/20230127_115513-640x800.jpg)
दरअसल इस साल गणतंत्र दिवस परेड के दौरान मार्च-पास्ट में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प्स की 148 महिला कैडेट्स में रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला (Ishita Shukla) भी शामिल हुई. एनसीसी (NCC) शिविर में भाग लेने वाली 659 लड़कियों में से 148 को गणतंत्र दिवस मार्चिंग दल का हिस्सा बनने के लिए चुना गया था, जिसमें इशिता शुक्ला भी शामिल थीं. ज़ाहिर है ये मौका रवि किशन के लिए बेहद खास था. इस मौके पर रवि किशन काफी इमोशनल होते भी दिखाई दिए.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/01/20230127_115508-642x800.jpg)
इससे पहले बेटी का 148 महिला कैडेट्स में सिलेक्शन होने पर भी रवि किशन ने खुशी जताई थी. इसकी जानकारी एक्टर सांसद ने खुस ट्विटर पर शेयर की थी और बताया था कि उनकी बेटी करीबन 3 साल से देश की सेवा के लिए खूब मेहनी कर रही थी. उन्होंने लिखा था "मेरी बहादुर बेटी इशिता शुक्ला हमारे देश की सेवा के लिए पिछले 3 सालों से बहुत मेहनत कर रही है. वह दिल्ली निदेशालय की 7 गर्ल्स बटालियन की कैडेट है. इशिता कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के लिए कड़ाके की ठंड और कोहरे में प्रशिक्षण ले रही है."
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG_20230127_120531-800x473.jpg)
कल जब पापा रवि किशन ने बेटी को कर्तव्य पथ पर परेड का हिस्सा बनते देखा तो उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया और इस मौके पर वे काफी इमोशनल भी हो गए. परेड की वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्होंने अपनी ये खुशी ज़ाहिर भी की. उन्होंने लिखा- "आप गर्व हो पापा की ईशिता शुक्ला ..भारत माता की जय ?? वन्दे मातरम् आप सोच नहीं सकती ,पर ये लिखते आँख में गौरान्वित पिता के आंसू भरे है."
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG_20230127_121139.jpg)
एक और ट्वीट में रवि किशन ने लिखा, "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी प्रणाम आभार मेरी बेटी ईशिता शुक्ला में देश के प्रति सेना के प्रति ये जज़्बा जगाने के लिए मैं और मेरा परिवार आपको धन्यवाद कोटि कोटि दे रहा है."
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/01/IMG_20230127_121126-1-740x800.jpg)
रवि किशन ने एक इंटरव्यू में यह भी कहा कि उन्हें लगा था कि उनकी बेटी उन्हीं की तरह फिल्मी दुनिया में आएगी, लेकिन जब इशिता ने देश की सेवा करने का फैसला लिया तो वो काफी हैरान साथ ही काफी खुश भी थे. बता दें कि उनकी बेटी अग्निवीर बनने की इच्छा भी जता चुकी हैं.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/01/20230127_115510-642x800.jpg)