Meri Saheli May 2017
चाहे हम विकास का कितना भी दावा कर लें, लेकिन ये बड़े अफ़सोस की बात है कि सेहत के मामले में हम दुनिया में अब भी बहुत पीछे हैं. भले ही लोगों की ख़र्च करने की क्षमता पहले से कई गुना बढ़ी है, लेकिन महंगे फोन, कार, मकान, ऐशोआराम और हाई स्टैंडर्ड लाइफस्टाइल पर खुले हाथ से ख़र्च करनेवाले भारतीय आज भी सेहत को सेकंडरी समझते हैं और अपनी सेहत पर तब तक ख़र्च नहीं करते, जब तक कि कोई बीमारी न हो जाए. ‘मेरी सहेली’ का ये ‘हेल्थ केयर स्पेशल’ अंक इसी दिशा में एक छोटी-सी कोशिश है, जिसमें स्वास्थ्य से जुड़ी वो तमाम छोटी-छोटी बातें शामिल की हैं हमने जो आपको हेल्दी रखेंगी, जो रोग होने के बाद ही नहीं, उससे पहले ही आपका ख़्याल रखेंगी.
Link Copied