हसबैंड निक जोनस और बेटी मालती (Daughter Malti) के साल न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर निकली देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopda) एक ओर बीच पर हॉट बिकिनी लुक फ्लॉन्ट करती हुई नजर आई, तो वहीं दूसरी तरफ नेटिजेंस का सबसे अधिक ध्यान खींचा उनके हसबैंड निक (Nik Jonas) के पैरों पर बंधे काले धागे (Kala Dhaaga) ने. इस काले धागे को देख नेटिजेंस अपना रिएक्शन देने लगे.
पीसी ने अपने इंस्टाग्राम पर वेकेशन के फोटोज की सीरीज शेयर की है. लेकिन नेटिजेंस का सबसे अधिक ध्यान खींचा प्रियंका के पति निक जोनस के पैरों पर बंधे काले धागे ने. बता दें इंडिया में काला धागा बुरी नजर से बचने के लिए पहना जाता है.
पहली फोटो में पीसी येलो कलर का टू पीस पहने हुए कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज देती हुई नजर आ रही है. बैक राउंड में हरियाली से भरपूर बीच और चमकता हुए आसमान दिखाई दे रहा है.
दूसरी फोटो में देसी गर्ल पीसी अपने हसबैंड निक के साथ बीच पर रेड बिकिनी के साथ मैच करती हुई रेड हैट पहने हुए दिखाई दे रही है. कपल के लाडली पानी में मस्ती करती हुई दिख रही है.
तीसरी फोटो में कपल एक साथ रिलेक्स करता हुआ नजर आ रहा है. निक मॉर्निंग कॉफी एंजॉय कर रहे हैं. जबकि निकले सामने पीसी सामने बैठी हैं.
एक्ट्रेस ने अपने पैर हसबैंड की गोद में रखे रखें हैं और हंस रही है. इस सनकिस्स मोमेंट में कपल का प्योर लव साफ झलक रहा है.
बाकी फोटोज में तीनों फोन टाइम स्पेंड करते हुए, वॉटर गेम्स और फूड का मजा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा की फैमिली संग न्यू ईयर सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो नेटिजेंस का ध्यान गया निकले पैरों पर बंधे काले धागे पर. जिसे बुरी नजर से बचने के लिए पहना जाता है.
नेटिजेंस ने सोशल मीडिया पर निक की जमकर प्रशंसा की, कि वे देसी बातों और रिवाजों को दिल से फॉलो करते है.
एक यूजर ने निक की तारीफ में लिखा- निक जीजू ने मेरा दिल जीत लिया. दूसरे ने लिखा- निक जीजू पूरे देसी बन गए हैं.
तीसरे यूजर ने भी पीसी के हसबैंड की प्रशंसा में लिखा है कि प्रियंका बहुत भाग्यशाली है कि उनके हसबैंड अपनी पत्नी के ट्रेडीशन को अच्छी तरह से फॉलो करते हैं.