Close

मधु चोपड़ा के साथ प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती की अनदेखी तस्वीर, नानी के साथ मस्ती करती हुई नज़र आई बेबीगर्ल (Priyanka Chopra’s Daughter Malti’s Unseen Picture With ‘Nani Madhu Chopra)

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों में अपने पति निक जोनास और बेटी मालती मैरी  के साथ इंडिया में हैं. वैसे तो काम के सिलसिले में  प्रियंका  कभी-कभी इंडिया आती रहती है. लेकिन उनकी बेटी मालती की ये पहली भारत यात्रा है. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की मम्मी मधु चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर मालती के साथ एक एडोरेबल फोटो शेयर की है.

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों फैमिली के साथ इंडिया में है. NMACC लॉन्च इवेंट के दौरान प्रियंका अपने पति निक जोनस के साथ बड़े ही स्टाइलिश लुक में नज़र आईं और अब एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग वेबसीरीज सिटाडेल के प्रमोशन में बिजी है. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी को उनकी मम्मी डॉ. मधु चोपड़ा संभाल रही हैं.

हाल ही में सोशल मीडिया पर डॉ. मधु चोपड़ा ने मालती मैरी की झलक दिखाई है. अपनी इंस्टा स्टोरी में डॉ मधु चोपड़ा ने अपनी नातिन मालती मैरी के साथ एक एडोरेबल फोटो शेयर की है. इस एडोरेबल फोटो में मधु को बेबी गर्ल मालती को अपनी बाहों में पकड़ा हुआ है. दोनों एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं। फोटो में मालती वाइट फ्रॉक और एक हेयरबैंड में प्यारी लग रही है. कानों में मैरी ने छोटे इयरिंग्स पहने हुए है.

 फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की मम्मी मधु चोपड़ा अक्सर लॉस एंजिल्स आतीजाती रहती हैं. और मालती के साथ अपना समय बिताती हैं. लेकिन इस बार ये मालती मैरी की पहली भारत यात्रा है.

प्रियंका और निक की बेटी का जन्म जनवरी 2022 में सरोगेसी के जरिए हुआ था. वैसे तो प्रियंका बेबी गर्ल की क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर  शेयर करती रहती हैं, लेकिन इस बार भारत यात्रा के दौरान एयरपोर्ट पर प्रियंका और निक ने मालती के साथ जमकर पोज दिए.

Share this article