Close

प्रियंका चोपड़ा की लाडली मालती ने बनाई रोटी, तो मां ने बनाई भिंडी की सब्जी, देसी गर्ल विदेश में उठा रही हैं देसी खाने का लुत्फ (Priyanka Chopra’s daughter Malti Marie makes Roti, Mom Madhu Chopra Cooks Bhindi Ki Bhaji, Desi Girl Enjoys Home Cook Food)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी फिल्म 'द ब्लफ' (The Bluff) की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां उनकी लाडली मालती मैरी (Malti Marie Zonas) भी उनके साथ ही हैं और प्रियंका सेट पर मां की ड्यूटी निभाती नजर आती हैं जिसकी झलक वो अक्सर ही शेयर करती रहती हैं. विदेश में भी देसी गर्ल का देसी अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद आता है और वो प्रियंका की हर पोस्ट पर ढेर सारा प्यार लुटाते नजर आ जाते हैं. इस बीच अब प्रियंका ने मालती को लेकर कुछ ऐसा शेयर (Priyanka Chopra shares new pics of Malti) कर दिया है कि यूजर्स प्रियंका की लाडली पर प्यार लुटाने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं और उनकी पोस्ट को आज की क्यूटेस्ट फीड बता रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा (Priyanka Chopra's mother Madhu Chopra) भी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं और बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड का रही हैं. और अब प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी मालती और मां के साथ बेहद खास तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें से एक तस्वीर में प्रियंका की प्रिंसेस मालती अपने छोटे-छोटे हाथों से रोटी बेलती हुई दिखाई दे रही हैं. प्रियंका की लाडली की ये तस्वीर देख हर कोई हैरान है और उनपर खूब प्यार भी लुटा रहा है.

वहीं दूसरी एक तस्वीर में प्रियंका ने अपनी फेवरेट देसी सब्जी भिंडी की झलक दिखाई है और बताया है कि उनकी मां उनके लिए फेवरेट भिंडी की सब्जी बना रही हैं, जबकि उनकी लाडली उनकी रोटी बेल रही हैं. 

इसके अलावा प्रियंका ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो मालती मैरी जोनस के साथ माइक लेकर सिंगिंग करती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में वो अपनी बेटी के साथ बेहद खुश लग रही हैं.

इसके अलावा भी पीसी ने कभी किचन में काम करती हुई मां की तो कभी आटा गूंधते हुए फ्रेंड की तस्वीर शेयर की है. फैंस और यूजर्स को हमेशा की तरह प्रियंका का ये देसी अंदाज बेहद पसंद आ रहा है और वे कॉमेंट करके देसी गर्ल के लिए अपना प्यार जता रहे हैं. 

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी मालती दो साल की हो चुकी हैं. उनका जन्म साल 2022 में सेरोगेसी के जरिए हुआ था.

Share this article