Link Copied
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी होनेवाली भाभी इशिता कुमार को अनफॉलो किया, शादी टूटी? (Priyanka Chopra Unfollow Ishita Kumar)
आपको तो याद ही होगा कि हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के भाई (Brother) सिद्धार्थ चोपड़ा (Siddharth Chopra) की इशिता कुमार (Ishita Kumar) के साथ सगाई (Engagement) हुई थी. सगाई की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. सगाई के बाद इशिता और सिद्धार्थ चोपड़ा अप्रैल महीने में शादी करने वाले थे, लेकिन इसी बीच खबरें आईं कि इशिता की सर्जरी होने की वजह से ये शादी टल गई है और भाई की शादी में शामिल होने आईं प्रियंका वापस अमेरिका लौट गईं. इसके साथ ही इशिता ने हॉस्पिटल से एक फोटो शेयर करते हुए अपनी सर्जरी के बारें में खुलासा किया. इसी बीच अब एक नई जानकारी सामने आई है. कहा जा रहा कि प्रियंका चोपड़ा और सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम पर इशिता कुमार को अनफॉलो कर दिया है. ऐसा लग रहा है कि इशिता और सिद्धार्थ के बीच कुछ गड़बड़ चल रहा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो इशिता ने सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सगाई से जुड़ी तस्वीरों को डिलीट कर दिया. इसमें रोका सेरिमनी की तस्वीरें भी शामिल हैं. इसके बाद प्रियंका चोपड़ा और सिद्धार्थ ने इशिता को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. एक मशहूर अखबार में छपी खबर के अनुसार, इशिता और सिद्धार्थ ने अपनी शादी तोड़ दी है. रिपोर्ट के मुताबिक इशिता और सिद्धार्थ अब साथ नहीं हैं. हाल ही में इशिता ने अपने इंस्टाग्राम पर रेस्टोरेंट की एक फोटो अपलोड की थी. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 'चियर्स टू न्यू बिगनिंग, एक किस के साथ पुरानी यादों को गुडबाय'. ये फोटो इशिता ने हॉस्पिटल से डिसचार्ज होने के बाद अपलोड की थी. इस फोटो पर इशिता की मां निधि कुमार ने कमेंट करते हुए लिखा था, 'पुरानी किताब को बंद करो और नई लिखो।' वहीं उनके पिता ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया. वो लिखते हैं, 'हम तुम्हारे साथ हैं. तुम वही सितारा बनो जिसके लिए तुम पैदा हुई हो.'
आपको याद दिला दें कि 27 फरवरी 2019 को प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिद्धार्थ और इशिता की तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी कि उनका रोका हो गया है. इन तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने उन्हें ढेर सारी बधाई दी थी.
ये भी पढ़ेंः ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ की हीरोइन तारा सुतारिया को इस चीज़ से लगता है डर (OMG! Tara Sutaria Is Shit Scared Of Flight Turbulence – Here’s Proof!)