इंटरनेशनल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा ने एक बार फिर अपनी बेटी मालती मैरी जोनास की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इन लेटेस्ट फोटोज में मालती मैरी मैनीक्विन वाली गुड़िया का मेकअप करती हुई दिखाई दे रही है.
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने हाल हो में अपनी नई बॉलीवुड फिल्म द ब्लफ की शूटिंग शुरू की है. शुटिंग में उनके साथ उनकी बेटी मालती मैरी जोनस भी है.
एक्ट्रेस ने फिल्म के सेट के मेकअप रूम से बेटी मालती मैरी और अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में मालती डेस्क पर रखे मैनीक्विन की गुड़िया के साथ खेलती हुई और उसका मेक अप करती हुई नजर आ रही है.
फिल्म के सेट ली गई मालती की ये तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर की हैं. पहली फोटो में ट्रैलर वन के अंदर बैठी मालती मैनीक्वीन वाली गुड़िया के फेस पर मेकअप कर रही है. इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है जब मालती मैरी HMU ट्रेलर में.
दूसरी तस्वीर में मालती हेयर ब्रश अपने हाथ में पकड़े हुए दिख रही है. अगली तस्वीर में मालती फर्श पर लेटी हुई थीं और एक बड़ी रस्सी से गाँठ बाँधने की कोशिश कर रही थीं.
कैप्शन में प्रियंका ने लिखा - नाविक गांठों को बांधने की कोशिश करते हुए. आखिरी फोटो में मालती मैनी क्वीन का सिर पकड़े हुए मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही है.
प्रियंका भी मालती के सामने उसे पकड़े हुए है और मुस्कुराते हुए एक्ट्रेस मालती को देख रही हैं. कैप्शन में प्रियांका ने , फनी अंदाज में कैप्शन लिखा है -मुझे लगता है कि डायन हमारे साथ घर आ रही है.
अक्सर प्रियंका अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.