Close

बेटी मालती मैरी के साथ पहली बार न्यूयॉर्क घूमने निकली प्रियंका चोपड़ा, एक्ट्रेस ने करीब से दिखाई बेटी की झलक, देखें तस्वीरें (Priyanka Chopra Shares Glimpse Of Her First Trip To NYC With Daughter Malti Marie, See Photos)

'संयुक्त राष्ट्र महासभा' में यूनिसेफ सद्भावना राजदूत के रूप में बच्चों के अधिकारों को लेकर बात करने वाली प्रियंका चोपड़ा ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी मालती मैरी की तस्वीर शेयर की है. प्रियंका और और उनकी बेटी मालती इन दिनों पहली बार एकसाथ न्यूयॉर्क ट्रिप पर निकले हैं.

अरिजोना के स्कॉट्सडेल में हस्बैंड, फैमिली और फ्रेंड्स के साथ छुट्टियां बिताने के बाद प्रियंका चोपड़ा इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं. एक्ट्रेस के साथ उनकी लाड़ली मालती भी है और दोनों माँ-बेटी एक साथ फनटाइम बिता रहे हैं और अपने चाहने वालों को अपडेट कर रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा यूनिसेफ (UNICEF) के प्रतिनिधि के रूप में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के लिए बिग एपल गई थीं. इसी दौरान एक्ट्रेस ने अपने बिजी शेड्यूल में से अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए और न्यूयॉर्क की स्काइलाइन का मज़ा लेने के लिए समय निकाला.

वैसे तो प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपनी नन्हीं लाड़ली बेटी को सोशल मीडिया और पैपराजियों से दूर रखते हैं' लेकिन कभी कभी अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम बेटी मालती की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. हालांकि कपल ने अभी तक मालती का चेहरा सीधे तौर पर दुनिया को नहीं दिखाया है.

न्यूयॉर्क ट्रिप पर एक साथ निकली क्वांटिको स्टार ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी मालती की दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में प्रियंका में मल्टीकलर का आउटफिट पहने हुए विंडो के पास बैठी हुई हैं और मालती उनकी गोद में आराम से बैठी हुई है. इस प्यारी तस्वीर को शेयर करते हुए 40 वर्षीय एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा- 'बिग एप्पल में हमारा फर्स्ट ट्रिप' साथ में एक्ट्रेस ने एविल आई वाले इमोजी बनाए हैं.

दूसरी तस्वीर में प्रियंका कैमरे की तरफ देखती हुई पोज़ दे रही हैं. इन दोनों तस्वीरों में एक्ट्रेस की बेटी उनके साथ है, लेकिन दोनों तस्वीरों में मालती का बैक दिखाई दे रहा है. एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई इन प्यारी तस्वीरों पर बॉलीवुड सेलेब्स, जिनमें दीया मिर्जा, अनुष्का शर्मा, सोनाली बेंद्रे सहित कई सेलेब्स शामिल हैं, दिल खोलकर लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं.

माँ-बेटी की इन प्यारी तस्वीरों पर द वैम्पायर डायरीज़ स्टार नीना डोबरेव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. नीना डोबरेव ने प्रियंका की इन फोटोज पर कमेंट किया है- लाइफ की बेस्ट accessory है.  वहीँ दूसरी ओर बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने भी एक्ट्रेस कीं तस्वीरों पर रेड कलर के हार्टवाले इमोजी बनाकर कमेंट किया है.

और भी पढ़ें: बड़ी धूमधाम से मनाया प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस का 30वां बर्थडे, एक्ट्रेस ने शेयर की अनसीन तस्वीरें, साथ में लिखा दिल को छू लेने वाला नोट (Priyanka Chopra shares Unseen Pics From Nick Jonas’ 30th Birthday Celebrations; Pens Heartfelt Note For Hubby)

Share this article