देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) निक जोनस (Nick Jonas) से शादी के बाद साल 2018 में पर्मानेंटली यूएस में शिफ्ट हो गई हैं. वहीं उनका घर है जहां वह पति और बेटी मालती (Malti Marie Chopra Jonas) के साथ रहती हैं और वहां उनका करियर भी ठीकठाक चल रहा है. हालांकि वो इंडिया आती रहती हैं. हाल ही में एस एस राजामौली के प्रोजेक्ट को लेकर भारत आई थीं जिसमें महेश बाबू लीड रोल में हैं. यहां उन्होंने भाई की शादी भी अटेंड की.

प्रियंका ने इंडिया में प्रॉपर्टी में भी काफी इन्वेस्ट कर रखा है. मुंबई में भी उनके कई अपार्टमेंट्स हैं, जिनसे वो अच्छी खासी कमाई करती हैं. लेकिन अब प्रियंका ने एक साथ मुंबई स्थित अपने कई फ्लैट्स बेच (Priyanka Chopra Sells Four Luxury Apartments in Mumbai) डाले हैं. इन अपार्टमेंट्स की कीमत करोड़ों में है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका ने मुंबई के 4 लग्जरी अपार्टमेंट्स एक साथ बेच दिए हैं. उनकी ये डील 16.17 करोड़ में हुई है. ये चारों अपार्टमेंट्स ओबेरॉय स्काई गार्डन्स में थे. प्रियंका के 3 फ्लैट्स 18वें फ्लोर पर थे और 1 19वें फ्लोवर पर था. मिली जानकारी के अनुसार उनका पहला अपार्टमेंट 3.45 करोड़ में बिका, दूसरा 2.85, तीसरा अपार्टमेंट 3.52 करोड़ और चौथा 6.35 करोड़ रुपये में. इस तरह उन्होंने चारों फ्लैट्स 16.17 करोड़ में बेच दिए हैं.

उनके इन फ्लैट्स के लिए खरीदार ने ₹17.26 लाख की स्टैंप ड्यूटी चुकाई है. इन फ्लैट्स में दो पार्किंग स्पेस भी हैं. 3 मार्च 2025 को ये रजिस्ट्रेशन किया गया था. बता दें कि इससे पहले भी प्रियंका चोपड़ा 2023 में अंधेरी में अपनी दो प्रॉपर्टीज बेच चुकी हैं.

प्रियंका चोपड़ा के इस फैसले से फैंस हैरान हैं. फैंस अब सवाल कर रहे हैं कि कहीं मुंबई के घर बेचकर मुंबई से अपना नाता ही तो नहीं तोड़ रही हैं. कहीं प्रियंका पूरी तरह तो अमेरिका की बहू बनकर नहीं रह जाएंगी. हालांकि प्रियंका ने इस बारे में अब तक कोई हिंट नहीं दिया है.
