प्रियंका और निक की जब शादी हुई थी तब बहुत लोगों को लगा था कि ये शाद महज़ कुछ दिन ही टिक पाएगी, क्योंकि एक तो दोनों के बीच उम्र का अंतर और दूसरा कल्चरल डिफ़्रेन्स. लेकिन दोनों ने तीन साल तक सबको यही महसूस कराया कि वो ग़लत थे और इनका प्यार सच्चा. हाल ही में दिवाली पर भी दोनों का रोमांटिक वीडीयो वायरल हुआ था और निक हमेशा प्रियंका के साथ हर पूजा-पाठ में नज़र आते थे. लेकिन एक खबर ने फैंस को हिला के रख दिया. प्रियंका ने अचानक अपने इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल से अपने पति निक का सरनेम यानी जोनस हटा दिया है.
![Priyanka Chopra and Nick Jonas](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/11/A68440C7-ABA7-4131-982C-CF7B741E311B-800x645.jpeg)
ग़ौरतलब है कि शादी के बाद प्रियंका अपने सरनेम में जोनस भी लिखने लगी थीं.
इस बदलाव से अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया है और लोगों को लगने लगा है कि निक व प्रियंका के बीच सब कुछ ठीक नहीं है और लोग यहां तक कह रहे है कि दोनों तलाक़ ले चुके हैं.
![Priyanka Chopra and Nick Jonas](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/11/D4BABA6C-39E8-4406-8814-8982DD0C2063-800x759.jpeg)
इन बातों के बीच प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने ज़रूर मीडिया से ये कहा है कि ये महज़ अफ़वाह है और ऐसी फ़ालतू की बातों को बढ़ावा न दिया जाए. दोनों के बीच सब कुछ ठीक है.
![Priyanka Chopra and Nick Jonas](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/11/2F7FC846-D759-4753-A085-48B8B7ECE077-796x800.jpeg)
हालाँकि कपल की ओर से अब तक इस मामले में कोई आधिकारिकि बयान जारी नहीं हुआ है. फैंस बस यही दुआ कर रहे हैं कि दोनों के बीच सब ठीक हो और ये प्यारा कपल अलग न हो!
![Priyanka Chopra and Nick Jonas](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2021/11/9D1B9A26-F307-4270-84D5-21B33D7F7381-800x791.jpeg)