प्रियंका चोपड़ा को हुआ बेबी फीवर? (Priyanka Chopra Is Having Baby Fever)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
अब आप सोच रहे होंगे कि ये कौन-सा नया फीवर है? वैसे घबराने वाली कोई बात नहीं है. यह फीवर बहुत अच्छा है. जी हां. बेबी फीवर (Baby Fever) यानी बच्चे की चाहत. इस टर्म का इस्तेमाल ख़ुद प्रियंका (Priyanka) ने किया है. एक इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा कि उन्हें बेबी फीवर हो गया है. असल में प्रियंका ने जब से इंग्लैंड के रॉयल ख़ानदान डचेज़ ऑफ ससेक्स मेगन मर्केल के प्रेग्नेंट होने की ख़बर सुनी है, तभी से उनके मन में भी मां बनने की इच्छा बढ़ गई है. आपको बता दें कि प्रियंका और मेगन बहुत अच्छी दोस्त हैं. वे अक्सर साथ में देखी जाती हैं. ऐसे में मेगन के मां बनने की ख़बर ने प्रियंका की इच्छा को जगा दिया.
एक इंटरव्यू में प्रियंका ने मेगन की प्रेग्नेंसी पर बात करते हुए कहा कि,'' मैं बहुत उत्साहित हूं. मेरे कुछ दोस्तों को बच्चे हो गए हैं. इसलिए मुझे लगता है कि अब समय आ गया है. मुझे अब बेबी फीवर हो गया है. मुझे लगता है कि अब मुझे भी बेबी कर लेना चाहिए. ''
जहां तक सुनने में आ रहा है कि प्रियंका दिसंबर में शादी के बंधन में बंध जाएंगी. एेसे में वो दिन दूर नही है जब हमें प्रियंका के मां बनने की ख़बर मिले.
ये भी पढ़ेंः HBD सनी देओलः पढ़िए उनकी फिल्मों के कुछ शानदार और दमदार डायलॉग्स (Powerful Dialogues Of Sunny Deol)