प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपने करियर के साथ ही मदरहुड को भी एन्जॉय कर रही हैं. प्रियंका और निक जोनस जब से सरोगेसी के ज़रिए बेटी मालती मैरी (Malti Marie) के पेरेंट्स बने हैं, तब से प्रियंका अक्सर बेटी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. लेकिन अब तक उन्होंने बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया था. जबकि उनके फैंस उनकी बेटी की एक झलक देखने के लिए बेताब हैं. हाल ही में जब प्रियंका इंडिया आई थीं, तब भी फैंस उनसे बार बार उनकी बेटी को लेकर ही सवाल कर रहे थे और ये जानना चाह रहे थे कि वे मालती का चेहरा कब दिखाएंगी.
हालांकि वे अक्सर बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, लेकिन हर बार बेटी के चेहरे को इमोजी से हाईड कर देती हैं. लेकिन अब प्रियंका ने फैंस की ख्वाहिश पूरी कर दी है. उन्होंने बेटी का चेहरा रिवील (Priyanka Chopra reveals daughter's face) कर दिया है और मालती की क्यूटनेस पर फैंस दिल हार रहे हैं. इस तस्वीर में मालती इतनी क्यूट लग रही हैं कि क्यूटनेस के मामले में सारे स्टार किड को मात दे रही हैं.
दरअसल प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मालती मैरी की एक बेहद क्यूट तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो एक बेबी चेयर पर सो रही हैं. हालांकि इस बार भी प्रियंका ने बेटी का आधा चेहरा ही दिखाया है. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मालती की आंखें पिंक विंटर टोपी से ढँकी हुई हैं लेकिन उनकी नाक और उनके होंठ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियंका खुद अपनी बिटिया की क्यूटनेस पर फ़िदा हो गई हैं और कैप्शन में लिखा है- 'आई मीन…' (I mean…).
प्रियंका निक की बेटी की तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है और इसे देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि मालती किस पर गई है. वैसे ज़्यादातर लोगों का कहना है कि मालती अपने डैडी निक पर गई है. फैंस का कहना है कि उसके होंठ और नाक बिल्कुल निक जोनस जैसे हैं.
बता दें कि कुछ दिनों पहले भी प्रियंका ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो बेटी पर प्यार लुटाती नज़र आ रही थीं, जबकि पास में लेटे निक (Nick Jonas) दोनों को प्यार से निहार रहे हैं. उनकी ये तस्वीर देखकर भी फैंस ने कहा था कि मालती हूबहू निक जोनस की तरह लगती हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में नज़र आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और कटरीना कैफ भी हैं.