Close

जानें कौन करेगा निकयंका के संगीत सेरेमनी की कोरियोग्राफी? (Priyanka Chopra And Nick Jonas Rope In This B-Town Choreographer For Sangeet Ceremony)

दीपिका और रणवीर सिंह की शादी हो चुकी है. अब सबकी निगाहें ग्लैमर वर्ल्ड की दूसरी सबसे बड़ी शादी पर है. जी हां हम बात कर रहे हैं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) व निक जोनस (Nick Jonas) की शादी (Wedding) की. जैसा कि आपको पता है कि यह ख़ूबसूरत कपल राजस्थान के उमैद भवन में दिसंबर के पहले सप्ताह में शादी करेगा. शादी का फंक्शन तीन दिन तक चलने वाला है.
Priyanka Chopra And Nick Jonas
Priyanka And Nick
इन तीन दिनों में एक दिन डांस व गाने के लिए रखा गया है. प्रियंका चोपड़ा के क़रीबी सूत्रों के अनुसार, संगीत और मेहंदी सेरेमनी 29 व 30 नवंबर को सेलिब्रेट किया जाएगा. प्रियंका के संगीत सेरेमनी की कोरियोग्राफी कोई और नहीं बल्कि गणेश हेगड़े करनेवाले हैं.
Ganesh Hegde
सूत्रों के अनुसार, निक प्रियंका चोपड़ा के गानों पर डांस करेंगे. हम इस शादी को देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं. प्रियंका के गानों पर निक के ठुमके देखने का आनंद ही कुछ और होगा.

Share this article