प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Priyanka Chopra-Nick Jonas) बॉलीवुड की सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं. दोनों ने 2 दिसंबर, 2018 को उदयपुर के उम्मेद भवन में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी. प्रियंका ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में जहां अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों को जीता है, वहीं निक पॉपुलर बैंड ‘जोनस ब्रदर्स’ का हिस्सा हैं. कपल अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) के साथ लॉस एंजेलिस में अपने आलीशान घर में रहते हैं और बेहद लग्जीरियस लाइफ जीते हैं. उनके सोशल मीडिया हैंडल उनकी आलीशान लाइफ की गवाही देते हैं. प्रियंका अक्सर लॉस एंजेलिस में अपने लग्जीरियस घर से खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.
फाइनेंशियल क्राइसेस से गुजर रहे हैं प्रियंका और निक
लेकिन अब कपल से जुड़ी एक शॉकिंग न्यूज आ रही है. सोर्सेस की मानें तो कपल ने अपना लॉस एंजेलिस वाला लग्जीरियस (Priyanka Chopra And Nick Jonas Mortgage Their LA Home) घर खाली कर दिया है. बताया जा रहा है कि कपल फिलहाल फाइनेंशियल क्राइसेस (Priyanka chopra Is facing financial crises) यानी आर्थिक तंगी से गुजर रहा है और इसी के चलते उन्हें ये फैसला किया है. Reddit की एक हालिया पोस्ट में एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है.
घर रखना पड़ा है गिरवी
इस रिपोर्ट के अनुसार प्रियंका और निक ने अपना ये घर खाली कर दिया है. उनके इस घर की वैल्यू 20 मिलियन डॉलर है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कपल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही है. उन्हें इस घर के किराए के रूप में हर महीने 100,000 अमेरिकी डॉलर देना होता है, लेकिन फाइनेंशियल क्राइसेस के चलते वो इस राशि का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं, इसीलिए घर को गिरवी रखने का फैसला किया है और इसके लिए बैंक का रुख किया है.
अब घर से तस्वीरें शेयर नहीं करतीं प्रियंका
Reddit की ये रिपोर्ट इसलिए भी सच लग रही है, क्योंकि प्रियंका अपने लॉस एंजिल्स वाले इस घर से अक्सर फोटोज शेयर किया करती थीं. गृह प्रवेश के बाद दिवाली और होली भी उन्होंने उसी घर में सेलिब्रेट किया था. इसके अलावा भी कई मौके की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी, लेकिन अगर आपने ध्यान दिया होगा कि पिछले काफी समय से प्रियंका अपने घर की कोई भी तस्वीर शेयर नहीं कर रही हैं. इसलिए उनके घर गिरवी रखनेवाली बात में सच्चाई लग रही हैं. हालांकि कपल की ओर से इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन उनके फैंस ये खबर पढ़ते ही उनकी चिंतित हो गए हैं और सच जानना चाह रहे हैं.
दो साल पहले विधि विधान से किया था गृह प्रवेश
बता दें कि कपल ने नवंबर 2019 में लॉस एंजिल्स में 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर (149 करोड़ रुपये) में ये घर खरीदा था. उन्होंने अपने इस नए घर को बच्चे के हिसाब से रेनोवेट कराने का फैसला लिया था और रेनोवेशन में कई महीनों का वक्त लगा था. जनवरी 2021 को प्रियंका चोपड़ा विधि विधान से घर में गृह प्रवेश पूजा की थी, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं.