बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी पहचान बनानेवाली और ग्लोबल आइकॉन बन चुकी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं. इसी साल जनवरी में वो एक बेटी की मां बनी थी, जिसके बाद से वो अपनी बेटी को लेकर भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं.
प्रियंका के फैंस उनकी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) की एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं. हालांकि प्रियंका ने अपनी बेटी का फेस अब तक रिवील नहीं किया है, लेकिन उसकी झलक वो अक्सर ही सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जो उनके फैंस के लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं होतीं.
अब प्रियंका ने बेटी मालती के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. इस लेटेस्ट वीडियो के बैकग्राउंड में 'ससुराल गेंदा फूल' (Sasural Genda Phool) गाना बज रहा है और प्रियंका बेटी मालती मैरी इस गाने को एन्जॉय करती नज़र आ रही हैं. देखें वीडियो:
वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रियंका ने बेटी को गोद में पकड़ रखा है. पिंक फ्रॉक और मैचिंग बो बैंड में मालती भी इस गाने को एन्जॉय करती दिख रही हैं. हालांकि ये वीडियो पीछे से शूट किया गया है, इसलिए इस बार भी प्रियंका के फैंस मालती का चेहरा नहीं देख पाएंगे. लेकिन इस देसी गाने पर उनकी बेटी का रिएक्शन फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और लोग लव रिएक्ट देकर वीडियो पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा है- शनिवार की सुबह ऐसी होती है. प्रियंका ने ये वीडियो लेट नाइट शेयर किया है, फिर भी अब तक इस वीडियो को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस ही नहीं, सेलेब्स भी हार्ट इमोजी और कमेंट करके प्रियंका और उनकी बेटी पर प्यार बरसा रहे हैं.
रहे दें कि इस साल जनवरी में प्रियंका सेरोगेसी के ज़रिए मालती की मां बनी थीं. इसके बाद से ही वो अक्सर बेटी के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नज़र आ जाती हैं और इसकी झलक भी वे सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलतीं.