Close

बिग बॉस कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की हुई सगाई, देखें पिक्स (Prince Narula and Yuvika Chaudhary are engaged, see photos)

हमारे पास प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के फैन्स (Prince Narula and Yuvika Chaudhary’s fan) के लिए बहुत अच्छी ख़बर है. दोनों ने सगाई (engagement) कर ली है. इस लोकप्रिय जोड़े ने इंस्टाग्राम पर यह न्यूज़ शेयर की. लंबे समय से दोनों की शादी की ख़बरें आ रही थीं. प्रिंस व युविका के लेटेस्ट पोस्ट से उनके फैन्स व क़रीबी दोस्त बहुत ख़ुश हैं. विकास गुप्ता ( Vikas Gupta), नेहा धूपिया (Neha Dhupia ) सहित बहुत-से सेलेब्रिटीज़ ने प्रिंस और युविका को बधाई दी. प्रिंस नरूला ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम बदलकर प्रिंस युविका नरूला ( Prince Yuvika Narula) रख लिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर युविका के पिक्चर के साथ लिखा, ''थैंक्यू बेबी, थैंक्यू. मुझे तो अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि तुमने मुझे हां बोल दिया है और तुम हमेशा के लिए मेरी हो गई हो. हां, हमारी सगाई हो गई है. एक और बात, मेंहदी लगाकर रखना, डोली सजाकर रखना....लेने तुझे ओ गोरी. आएगा तेरा प्रिंस love#life#hugs#thanku god #waheguru #blessed.'' युविका ने भी पिक शेयर की और लिखा, ''मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि यह अभी-अभी मेरे साथ हुआ. मुझे प्रपोज़ करने, मेरा हाथ पकड़ने और हमारे रिश्ते पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद. नई शुरुआत के लिए हम दोनों को बधाई. Forever yours.. always ♥️#engaged @princenarula.” देखें युविका चौधरी और प्रिंस की इंगेजमेंट पिक्स Prince Narula, Yuvika Chaudhary, engaged Prince Narula, Yuvika Chaudhary, engaged ये भी पढ़ेंः Viral Pics: बेस्ट फ्रेंड की शादी में आलिया छाईं [amazon_link asins='B071XVN5NC,B01LRYPI8Q,B0148OLZNO,B071D9R224' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='708ea74f-00ce-11e8-96d3-33c2ce8be6b5']  

Share this article