युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) और प्रिंस नरूला (Prince Narula) फिलहाल अपने पैरेंटहुड जर्नी को एंजॉय कर रहे हैं. युविका ने 19 अक्टूबर, 2023 को बेटी जन्म (Prince Narula-Yuvika Chaudhary's daughter Ekleen) दिया था. इस बीच पिछले कुछ समय से युविका चौधरी और प्रिंस नरूला के बीच अनबन (Prince Narula- Yuvika Chaudhary separation rumours) की खबरें भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. कहा जा रहा है कि दोनों अब एक साथ नहीं रहते और युविका बेटी के साथ अलग घर में शिफ्ट हो गई हैं. युविका के ब्लॉग में भी प्रिंस नजर नहीं आ रहे हैं, जिसके बाद से उनके बीच मनमुटाव की खबरों को लोग सच मान रहे हैं. लेकिन इन तमाम खबरों के बीच लंबे अरसे बाद लोहड़ी के दिन कपल एक साथ नजर आया और उन्होंने बेटी के साथ लोहड़ी सेलिब्रेट (Prince Narula and Yuvika Chaudhary celebrate Lohri with and newborn daughter) की.
तीन महीने बाद ये पहली बार था जब प्रिंस और युविका एक साथ नजर आए. दोनों ने अपनी न्यू बॉर्न बेबी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे अपनी लाडली के साथ लोहड़ी सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं. उन्हें लंबे अरसे बाद एक साथ देखकर फैंस खुश हो गए हैं.
इस मौके पर युविका एकदम पंजाबी लुक में दिखीं. उन्होंने येलो और रेड कलर कॉम्बिनेशन में सलवार कमीज पहना था. हल्के मेकअप और ज्वेलरी में वे खूबसूरत लग रही थीं, जबकि बेटी को उन्होंने येलो लहंगा पहना चोली पहनाया था और उसका सिर चुन्नी से कवर किया था, जिसमें प्रिंस की प्रिंसेस बेहद क्यूट लग रही हैं. हालांकि कपल ने बेटी का फेस नहीं दिखाया है और उनके चेहरे को हार्ट इमोजी से कवर कर रखा है.
बेटी के साथ लोहड़ी मनाते हुए प्रिंस और युविका बेहद खुश नजर आ रहे हैं. चूंकि उनकी लाडली की ये पहली लोहड़ी है, इसलिए कपल सेलिब्रेशन को लेकर काफी एक्साइटेड लग रहा था. युविका ने न सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "हमारी पहली लोहड़ी." इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी शेयर की है और family भी लिखा है.
उनकी इन तस्वीरों पर अब फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट करके कपल को लोहड़ी विश कर रहे हैं.