Close

एडोरेबल फोटोज शेयर कर प्रीति जिंटा ने किया सलमान खान को बर्थडे विश, फैन के सवाल पूछने पर एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब (Preity Zinta Wished Birthday To Salman Khan Fan Asked Did She Ever Date Superstar Know What She Replied)

बीते कल बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान (Bollywood Super Star Salmaan Khan) का बर्थडे था. सेलेब्स और फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया. एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने भी अपने इंस्टाग्राम पर सलमान खान के साथ कैंडिड फोटो शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया. तभी एक फैंस ने एक्ट्रेस से सवाल किया कि क्या उन्होंने कभी सलमान खान को डेट किया है.

बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस में से एक प्रीति जिंटा ने सलमान खान के साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. प्रोफेशनल लाइफ में से प्रीति जिंटा और सलमान खान की जितनी अच्छी बॉन्डिंग थी, पर्सनल लाइफ में दोनों के बीच काफी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग है.

बीते कल 27 दिसंबर को सलमान खान का 59वें बर्थडे था. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया अपनी और सलमान खान की तस्वीरें शेयर कर एक्टर को खास अंदाज में जन्मदिन विश किया था.

कैंडिड फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में सलमान के लिए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा था. एक्ट्रेस ने सलमान खान को बर्थडे विश करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थडे सलमान खान. बस इतना कहना चाहती हूं कि मैं तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं. बाकी जब मैं आपसे बात करूंगी तो आपको बताऊंगी.. और हां, हमें और तस्वीरें चाहिए, नहीं तो मैं वही पुरानी तस्वीरें पोस्ट करती रहूंगी! टिंग.

प्रीति द्वारा शेयर की गई सलमान खान की बर्थडे पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. फैंस भी इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. तभी एक फैन ने एक्ट्रेस से पूछा- क्या आप दोनों ने कभी डेट किया?

फैन के इस सवाल का फनी जवाब देते हुए एक्ट्रेस प्रीति ने लिखा- नहीं, बिल्कुल नहीं! वह मेरी फैमिली है, मेरा सबसे क्लोज फ्रेंड है. मेरे हसबैंड का भी दोस्त है... अगर आप कुछ और सोच रहे हों तो, सॉरी!.

एक्ट्रेस का ये जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Share this article