Close

अपने ट्विंस बच्चों के साथ प्रीति जिंटा ने शेयर की फोटो, सिंगल पैरेंट्स के लिए एक्ट्रेस ने कही ये बात (Preity Zinta Shares Photo With Her Twins, Actress Gives Shoutout To Single Parents)

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (preity Zinta) ने सोशल मीडिया पर ट्विंस बच्चों जिया और जेह (Twins Kids Jia And Jeh) के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है. एक्ट्रेस ने इस फोटो के साथ दिल को छू लेने वाला नोट लिखा है. सिंगल पैरेंट्स (Single Parents) के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रीति ने जो बातें कही हैं, वो फैंस का दिल जीत रही हैं.

सोशल मीडिया मीडिया पर शेयर की गई फोटो में प्रति अपने ट्विंस बच्चों के साथ घूमते हुए नजर आ रही हैं. हालांकि पीछे से ली गई इस फोटो में किसी का भी फेस नज़र नहीं आ रहा है.इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने सिंगल पैरेंट्स को चीयर करने के लिए जो हार्ट वार्मिंग नोट लिखा है वो फैंस का दिल जीत रहा है.

प्रीति ने कैप्शन में लिखा- वीकेंड आने वाला है.. लास्ट दो हफ्ते बहुत मुश्किल वाले रहे हैं. जीन काम के सिलसिले में ट्रैवल कर रहे थे और मैं यहां बच्चों के साथ मां का फ़र्ज़ निभा रही थी. इस दौरान बच्चों को जगाना, स्कूल के लिए तैयार करना, उनका लंच पैक करना, स्कूल छोड़ना और लाना, डिनर कराना और अंत में उन्हें सुलाना शामिल है.

प्रीति ने आगे लिखा- सोलो टाइम बिताना कितना अच्छा था. मैं शूट पर निकलने से पहले बच्चों के साथ जितना हो सके, उतना समय बिताना चाहती हूं. हालांकि अब भी साथ में बिताया गया यह समय बहुत अच्छा और प्यार भरा तो रहा, लेकिन काफी स्ट्रेसफुल भी रहा.

इस दौरान शायद ही कोई पल अपने लिए मिला हो. बच्चों की केयर करने के अलावा शायद ही कोई दूसरा काम किया हो. अब मुझे अहसास हुआ कि पैरेंट्स अपने बच्चों के लिए कितना काम और त्याग करते हैं, खासकर सिंगल मदर और फादर.

सभी सिंगल मॉम्स और डैड्स को बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि आप लोग बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं. आप सभी को ढेर सारा प्यार.

एक्ट्रेस का ये पोस्ट वायरल हो रहा है. इस पोस्ट को पढ़ने के बाद फैंस प्रीति की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Share this article