पिछले 5 दिनों से लॉस एंजिल्स (Loss Angeles) आग की भीषण लपटों से घिरा हुए हुआ है. इस भीषण तबाही की वजह से कई लाख लोग घेर से बेघर हो गए है और 16 लोगों की मौत हो गई है. लॉस एंजिलिस में अपनी फैमिली के साथ रह रही प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने सोशल मीडिया पर एक हार्ट फेल्ट मैसेज (Heart Felt message) शेयर कर अपने फैंस को सूचित किया है कि इस भीषण आग के बीच वे और उनकी फैमिली अभी के लिए सुरक्षित है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा बेशक फिल्म इंडस्टी से दूर हैं, लेकिन आज भी सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल पोस्ट शेयर कर अपने फैंस और चाहने वालों को अपडेट करती रहती हैं. हाल ही में लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग के बीच प्रीति जिंटा ने भावुक कर देने वाला मैसेज शेयर कर बताया है कि वह और उनका परिवार फिलहाल सुरक्षित हैं. एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि भीषण आग की वजह से हुई इस तबाही को देखकर दुखी हैं.
प्रिटी ने एक्स पर एक मैसेज शेयर करते हुए लिखा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा दिन देखूंगी. लॉस एंजिल्स में हमारे आसपास के इलाकों में आग लग जाएगी और सबको हाई अलर्ट पर रखा गया है. मैं अपने आसपास की तबाही और बर्बादी को देखकर बहुत दुखी हूं. मैं भगवान की भी बहुत आभारी हूं कि हम अभी तक सुरक्षित हैं.
प्रीति जिंटा ने आगे लिखा - मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हैं जो इस भीषण आग को वजह से अपना। सब कुछ खो चुके हैं. या फिर अपना सब कुछ छोड़ने को मजबूर हुए हैं. मुझे उम्मीद है कि बहुत जल्द स्थिति काबू में आ जाएगी. अग्निशमन विभाग, अग्निशमन कर्मचारियों और लोगों की जानमाल बचाने में मदद करने वाले उन सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद. सभी सुरक्षित रहें.
बता दें कि प्रीति जिंटा से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी. इस पोस्ट के जरिए प्रियंका ने उन लोगों के कामों की जमकर सराहना की थी जो लॉस एंजिलिस के जंगल में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए आगे आए थे.