बॉलीवुड को अनेक ब्लॉक बस्टर फिल्में देने वाली प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के बारे में ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे राजनीति में शामिल होने ( joining Politics) जा रही हैं. X पर एक चैट के दौरान एक्ट्रेस ने राजनीति में शामिल होने के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. साथ ये भी बताया कि विदेश में रहने के बाद भी उनका अपने देश के प्रति गहरा लगाव बढ़ता जा रहा है.

आखिरकार बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने पॉलिटिक्स में शामिल होने की अटकलों पर चुप्पी तोड़ दी है. एक्ट्रेस ने लोगों को इस अटकल का जवाब दे दिया है. हाल ही में प्रीति ने एक्स (X) पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन होस्ट किया. इस सेशन के दौरान प्रीति के फैन ने उनसे ये सवाल किया.

फैन ने प्रीति से पूछा- क्या आप भविष्य में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकती हैं. पिछले कुछ महीनों के आपके पुराने ट्वीट्स #pzchat को पढ़कर ऐसा लगा. इसलिए ...

इस सवाल का जवाब देते हुए प्रीति ने कहा - उनकी भाजपा या किसी भी राजनीतिक पार्टी में शामिल होने की कोई योजना नहीं है. एक्ट्रेस ने अपने फैंस से भी ये अनुरोध किया है कि वे इंटरनेट पर जो भी पढ़ते हैं उस पर विश्वास न करें.

एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा- सोशल मीडिया पर लोगों की यही प्रॉब्लम है. लोग हर किसी को जज करने लगते हैं, उसकी आलोचना करने लगते हैं. मैंने पहले कहा था कि मैं मंदिर जा रही हूं. महाकुंभ में स्नान करने जा रही हूं तो इसका मतलब ये है कि मुझे अपनी पहचान पर बहुत गर्व है. इन बातों का ये अर्थ नहीं है कि मैं राजनीती शामिल हो रही हूं या फिर बीजेपी में.

एक्ट्रेस ने ये भी कहा- भारत से कोसों दूर विदेश में रहने पर मेरा देश के प्रति लगाव और बढ़ता जा रहा है. क्योंकि बाहर रहने पर ही मुझे अपनी रूट्स का अहसास हुए. दूसरे लोगों की तरह मैं भी भारतीय होने के अहसास को और दूसरी भारतीय चीजों को संजोकर रहती है.

बता दें कि जीन गुडइनफ से शादी करने के बाद प्रीति जिंटा लॉस एंजिलिस शिफ्ट हो गईं है. पिछली बार प्रीति जिंटा अपनी मां के साथ कुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज गईं थी.