Close

Unseen Photos: पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा ने गोवा में लिए सात फेरे, देखें प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें (Pre-Wedding Festivities Of Puja Banerjee And Kunal Verma)

स्मॉल स्क्रीन के सेलिब्रिटी कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा गोवा में 15 नवंबर 2021 को एक बार फिर एक दूजे के हो गए हैं. सोशल मीडिया पर कपल के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

टेलीविजन की दुनिया के पॉप्युलर कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा 15 नवंबर को गोवा में एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल ने परिवार के करीबी सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में गोवा में शादी की. आइए देखते हैं प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरें-

दोनों पिछले साल शादी के बंधन में बंधने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण कपल ने रजिस्टर्ड शादी कर ली. पूजा की इच्छा पारम्परिक तरीके से शादी करने की थी. इसलिए एक बार फिर कपल ने ट्रेडिशनल तरीके से शादी करने का फैसला किया

पूजा की दोस्त मोनालिसा ने होने वाली दुल्हन की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें एक्ट्रेस हल्दी में सराबोर नजर आ रही हैं और कैमरे के लिए पोज दे रही हैं.

Puja Banerjee And Kunal Verma

और भी पढ़ें: Congratulations: एक-दूजे के हुए राजकुमार राव और पत्रलेखा, देखें शादी के जोड़े में दोनों की ख़ूबसूरत तस्वीरें… (Congratulations Rajkumar And Patralekhaa New Beginning Of Married Life, See Photos)

Share this article