Close

प्रतीक बब्बर ने मां स्मिता पाटिल के इयरिंग्स से बनवाया पत्नी प्रिया बनर्जी का मंगलसूत्र, मां को श्रद्धांजलि देने के लिए अपनाया ये यूनिक आइडिया, फैंस हुए इमोशनल (Prateik Babbar’s Wife, Priya’s Mangalsutra Has A Special Connection To Actor’s Late Mom Smita Patil, Her mangalsutra is crafted with Smita’s earrings)

दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल (Smita Patil) और राज बब्बर (Raj Babbar) के बेटे प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) ने वैलेंटाइन डे के दिन अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) से शादी रचा (Prateik Babbar ties the knot with girlfriend) ली. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

अपनी शादी में प्रतीक ने अपने पिता राज बब्बर और उनकी फैमिली को भले ही इनवाइट न किया हो, लेकिन अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल को शादी की हर रस्म, हर मोमेंट पर याद किया. प्रतीक ने मां के बांद्रा स्थित घर में शादी रचाई और इसकी वजह बताते हुए प्रतीक बेहद इमोशनल भी हो गए. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी मां के घर में इसलिए शादी रचाई, क्योंकि यह उनकी आत्मा का सम्मान करने का सबसे शानदार तरीका था.  प्रतीक ने मां स्मिता पाटिल की तस्वीर सामने रखकर फेरे लिए और शादी के बाद उनका आशीर्वाद लिया. मां के अलावा उन्होंने अपने नाना नानी की तस्वीर भी रखी थी और उनके आशीर्वाद  के साथ ही नई जिंदगी की शुरुआत की. शादी की रस्मों के दौरान मां को याद कर वो कई बार इमोशनल भी हुए और उनकी उनकी दुल्हन ने उन्हें संभाला.

एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी अपनी शादी के बाद लगातार सु्र्खियों में बनी हुई हैं और अब एक्ट्रेस अपने मंगलसूत्र (Prateik Babbar's Wife, Priya's Mangalsutra) की वजह से चर्चा में आ गई हैं  और इसकी वजह भी बेहद खास है. दरअसल प्रिया बनर्जी का मंगलसूत्र मामूली नहीं है, बल्कि वो कपल के लिए बहुत खास है, क्योंकि उनके मंगलसूत्र का स्मिता पाटिल से बेहद खास कनेक्शन है. 

शादी की हर रस्म में मां को याद करनेवाले प्रतीक ने प्रिया के मंगलसूत्र में भी मां की यादों को शामिल किया है. ये मंगलसूत्र प्रतीक ने स्मिता पाटिल की इयरिंग्स से बनवाया है. ये वही इयरिंग्स हैं जो स्मिता पाटिल ने प्रतीक बब्बर के जन्म के समय पहना था. इसलिए ये इयरिंग्स प्रतीक के लिए बेहद खास हैं. अब मां को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रतीक ने इन इयरिंग्स को प्रिया के मंगलसूत्र में ट्रांसफॉर्म कराया. प्रतीक का मां को इस तरह याद करने का अंदाज अब उनके फैंस को भी इमोशनल कर रहा है.

बता दें कि प्रतीक को जन्म देने के कुछ दिनों बाद ही स्मिता का देहांत हो गया था. डिलीवरी के दौरान हुए कॉम्प्लिकेशंस की वजह से उनकी मौत हुई थी. तब वह केवल 31 साल की थीं. स्मिता पाटिल राज बब्बर की दूसरी पत्नी थीं. उनकी मौत के बाद राज बब्बर अपनी पहली पत्नी नादिरा के पास वापस लौट गए थे और प्रतीक की परवरिश उनके नाना-नानी यानी स्मिता के माता-पिता ने की थी. इस दर्द को प्रतीक अब तक भुला नहीं पाए हैं और ये दर्द उनकी पर्सनलिटी में भी दिखता है. वो अक्सर ही मां को याद करते रहते हैं. उन्होंने मां की याद में अपने सीने पर उनके नाम का टैटू भी गुदवा रखा है.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/