Close

देखिए प्रतीक बब्बर और सान्या सागर की शादी की तस्वीरें (Prateik Babbar and Sanya Sagar Got Married, See Pics)

जाने-माने अभिनेता राज बब्बर (Raj Babbar) और स्वर्गीया स्मिता पाटिल (Late Smita Patil) के बेटे (Son) प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar ) ने कल रात अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सान्या सागर (Sanya Sagar) से शादी (Marriage) कर ली.शादी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित एक होटल से हुई . शादी समारोह में मायावती और अखिलेश यादव सहित कई बड़े नेताओं ने पहुंचकर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया. प्रतीक की शादी मराठी रीति-रिवाज से हुई. तस्वीरों में प्रतीक दूल्हा बने नजर आ रहे हैं . उन्होंने क्रीम कलर का कुर्ता पायजामा पहना. प्रतीक ने रस्मों के दौरान लाल रंग की पारंपरिक चुनरी भी ओढ़ी. वहीं सान्या लाल रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.  सान्या और प्रतीक ने पिछले साल जनवरी में सगाई की थी. दोनों पिछले 9 सालों से एक दूसरे को जानते हैं, हालांकि दोनों का रिलेशनशिप साल 2017 से शुरू हुआ था. Prateik Babbar and Sanya Sagar Sanya Sagar इस शादी में प्रतीक के पिता राज बब्बर की मौजूदगी पर संशय बना हुआ है. बताया गया कि अगले महीने कांग्रेस की एक बड़ी रैली की वजह से वे काफी व्यस्त हैं. ऐसे में बेटे की शादी में उनके शामिल होने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि प्रतीक बब्बर की पत्नी सान्या बसपा सुप्रीमो मायावती के पूर्व ओएसडी पवन सागर की बेटी हैं. सान्या पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं. Prateik Babbar and Sanya Sagar Prateik Babbar and Sanya Sagar   Sanya Sagar Prateik Babbar and Sanya Sagar Wedding Prateik Babbar and Sanya Sagar Wedding Sanya Sagar Wedding Pics प्रतीक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जाने तू... या जाने ना, धोबी घाट, आरक्षण, एक दीवाना था, मुल्क और बागी 2 में नजर आए हैं. सान्या भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती हैं. सान्या कई म्यूजिक वीडियो, शॉर्ट फिल्म और फैशन फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर चुकी हैं. सान्या ने NIFT से फैशन कॉम्यूनिकेशन का कोर्स किया है. उन्होंने लंदन फिल्म एकेडमी से फिल्ममेकिंग में डिप्लोमा की डिग्री भी ली है. ये भी पढ़ेंः मैं किसी से माफी नहीं मांगूंगीः कंगना रनौत (I Will Not Apologise To Anyone-Kangana Ranaut)    

Share this article