साउथ एक्टर प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों रिलेशनशिप की खबरों को लेकर चर्चा नजर बने हुए हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. लेकिन पिछले दिनों जब वरुण धवन ने ये हिंट दे दिया कि कृति प्यार में हैं, तभी से इन खबरों को और हवा मिल गई. और अब इन दोनों के रिलेशनशिप को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसके बाद दोनों की सगाई की खबरें सुर्खियों में आ गई हैं.
पिछले दिनों वरुण धवन (Varun Dhawan) एक रियलिटी शो में पहुंचे थे, जहां उन्होंने इशारों इशारों में कृति सेनन के रिलेशनशिप (Prabhas- Kriti Senon relationship) स्टेटस की पोल खोल दी. उन्होंने बातों बातों में कह दिया कि मुंबई से बाहर कोई है, जिसके दिल में वो हैं और वो एक्टर फिलहाल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ शूटिंग में बिजी हैं. फैंस को समझते देर नहीं लगी कि वरुण का इशारा प्रभास की तरफ है.
और अब उनके रिलेशनशिप को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रभास ने 'आदिपुरुष' (Adipurush) के सेट पर कृति सेनन को एकदम रोमांटिक अंदाज़ में प्रपोज़ किया था. उन्होंने घुटनों पर बैठकर कृति से दिल की बात कही थी. और कृति ने भी उन्हे फ़ौरन हां कर दी.
खबर ये भी है कि दोनों की फैमिली इस रिश्ते से बेहद खुश है और इस रिश्ते को एक स्टेप आगे ले जाना चाहते हैं. खुद प्रभास और कृति अपने रिश्ते को लेकर सीरियस हैं और 'आदिपुरुष' के रिलीज़ होते ही सगाई कर लेंगे.
बता दें कि प्रभास और कृति एक साथ 'आदिपुरुष' में दिखाई देंगे. इसी फिल्म के सेट पर दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ी थीं और दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे.