बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री में लिंकअप और ब्रेकअप तो कॉमन बात है ही. यहां शादी, तलाक और फिर शादी भी बड़ी नॉर्मल सी बात है, क्योंकि हमारे एक्टर-एक्ट्रेसेस टूटे हुए रिश्तों का बोझ नहीं ढोते, बल्कि लाइफ में मूव ऑन करने में यकीन करते हैं. आज हम टेलीविजन के कुछ ऐसे एक्टर्स की बात करेंगे, जिनकी पहली शादी हुई फेल, तो उन्होंने दूसरा चांस लिया और आज इंडस्ट्री के मोस्ट अडोरेबल कपल्स कहलाते हैं.
हितेन तेजवानी
टीवी के क्यूटेस्ट कपल्स में से एक हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान की शादी को 16 साल हो गए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गौरी हितेन की दूसरी पत्नी हैं. हितेन की पहली शादी सिर्फ 11 महीने ही टिकी थी. लेकिन उनकी आपस में बनी नहीं और 2001 में उनका तलाक हो गया. हितेन को गौरी पहली नज़र में ही पसंद आ गई थीं. दोनों 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और 'कुटुंब' के सेट पर करीब आए और दोनों में प्यार हो गया. 2004 में दोनों ने शादी कर ली. इनका एक बेटा और बेटी भी है और दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं.
रोनित रॉय
टीवी के पॉपुलर एक्टर्स में से एक रोनित रॉय की अपनी पत्नी नीलम बोस से गजब की केमिस्ट्री है. नीलम रोनित की दूसरी पत्नी हैं. रोनित रॉय को पहoopली शादी से ओना नाम की एक बेटी थी, लेकिन तलाक होने के बाद उनकी एक्स वाइफ बेटी के साथ यूएस चली गई थीं. तलाक के बाद नीलम सिंह से मुलाकात होने पर पहली ही नजर में रोनित रॉय उन्हें अपना दिल दे बैठे थे. लगभग साढ़े तीन सालों तक डेट करने के बाद दोनों ने शादी की. दोनों की शादी को 17 साल हो चुके हैं. रोनित और नीलम को इंडस्ट्री का पावर कपल कहा जाता है.
करण सिंह ग्रोवर
एक्टर करण सिंह ग्रोवर टीवी का एक जाना-माना नाम हैं, लेकिन प्यार के मामले में वो कुछ ज़्यादा ही दिलफेंक रहे हैं और दो नहीं, बल्कि तीन शादियां कर चुके हैं. करण की पहली पत्नी ऋद्धा निगम थी, लेकिन शादी के महज़ 8 महीने बाद दोनों का तलाक हो गया था.i इसके बाद एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के साथ भी उनकी शादी सिर्फ 2 साल टिक पाई थी. इसके बाद उनका दिल बोल्ड एंड ब्यूटीफुल बिपाशा बासु पर आ गया और 4 साल पहले उन्होंने बिपाशा से शादी कर ली और दोनों में परफेक्ट केमिस्ट्री नज़र आती है.
अनूप सोनी
छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक दर्शकों को इंप्रेस करनेवाले बालिका वधु और क्राइम पेट्रोल फेम अनूप सोनी और जूही बब्बर की शादी को 9 साल हो चुके हैं. जूही और अनूप दोनों की ही ये दूसरी शादी है. अनूप की पहली पत्नी रितू सोनी थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार शादीशुदा और दो बेटियों के पिता अनूप थिएटर करते करते जूही के प्यार में पड़ गए थे. जब रितु को शक हुआ, तो उसने अनूप की कॉल डिटेल्स निकलवाई और आखिरकार सच्चाई सामने आ गई और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. अनूप ने अपनी दोनों बेटियों की जिम्मेदारी उठाने से भी इंकार कर दिया था. बाद में अनूप ने जूही से शादी कर ली. बता दें, अनूप से पहले जूही ने भी बिजॉय नांबियार से शादी की थी. लेकिन शादी के दो साल बाद ही दोनों अलग हो गए थे.
समीर सोनी
हैंडसम हंक समीर की पहली शादी मॉडल और एक्ट्रेस राजलक्ष्मी के साथ हुई थी, लेकिन सिर्फ एक साल के बाद ही दोनों में तलाक हो गया. इसके बाद समीर का दिल नीलम पर आ गया, नीलम का भी अपने बिजनेस मैन पति से तलाक हो चुका था. कुछ टाइम तक डेट करने के बाद 2011 में दोनों ने शादी कर ली. उनकी शादी को 9 साल हो चुके हैं और दोनों हैप्पीली मैरीड कपल हैं. उधर समीर से तलाक के बाद राजलक्ष्मी ने भी बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय से शादी कर ली थी. लेकिन 4 साल बाद उनका राहुल से भी तलाक हो गया था.
सचिन त्यागी
टीवी के मोस्ट एडोरेबल कपल हैं रक्षंदा खान और सचिन त्यागी. सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में सचिन त्यागी मनीष गोएनका के रोल में नज़र आ रहे हैं। रक्षंदा के साथ सचिन की दूसरी शादी है। लेकिन ये रिश्ता दोनों के लिए हो आसान नहीं था. दोनों ही पहले की रिलेशनशिप का बैगेज साथ लेकर आए थे। सचिन की पहले शादी हो चुकी थी, जिससे उनके दो बच्चे हैं, वहीं रक्षंदा खान साजिद खान के साथ रिलेशनशिप में रही थीं. लेकिन ना तो सचिन की पहली शादी और ना ही रक्षंदा का धर्म इनके प्यार के आगे दीवार बन पाया और दोनों शादी के इतने सालों बाद भी टेलीविजन के लवेबल कपल्स में से एक हैं. रक्षंदा और सचिन एक बेटी भी है.