'कुमकुम भाग्य' फेम टीवी एक्ट्रेस आजकल बहुत खुश हैं. हो भी क्यों नहीं, आखिर एक्ट्रेस पूजा बनर्जी माँ बनने वाली हैं. उनके घर नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है. पूजा ने खुद इस बात की जानकारी दी कि वे प्रेग्नेंट हैं. पूजा ने एक इंटरव्यू में यह भी बताया कि प्रेग्नेंसी की बात हसबैंड संदीप सेजवाल को बताई तो उनका कैसा रिएक्शन था. इतना ही नहीं जब पूजा ने इस गुड न्यूज़ के बारे में शो के मेकर्स को बताया, तो जवाब सुनकर तो वे भी और भी हैरान रह गई.
टीवी शो कुमकुम भाग्य में अपनी एक्टिंग के जलवे बिखरने वाली पूजा बनर्जी जल्द ही माँ बनने वाली है. इस गुड न्यूज़ बारे में खुद एक्ट्रेस ने बताया है. हाल में दिए गए लेटेस्ट इंटरव्यू में पूजा ने अपनी प्रेग्नेंसी, प्रेग्नेंसी के बारे में हसबैंड का रिएक्शन और अपने काम के बारे में बात की.
पूजा ने बताया कि एक्ट्रेस और उनके हसबैंड संदीप सेजवाल ने पिछले साल ही अपने परिवार को आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया था. फिलहाल वह खुद भी इस फेज को बहुत एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि टीवी शो के सेट पर उन्होंने प्रेग्नेंसी के बारे में सीखा था. साथ ही यह भी बताया कि जब पूजा ने शो के मेकर्स को इस बारे में बताया तो उनका जवाब सुनकर वे हैरान रह गई.
लीडिंग न्यूज़ पेपर से बात करते हुए पूजा ने बताया, 'मुझे ऐसा फील हो रहा था कि कुछ ठीक नहीं है, इसलिए मैं एक दिन शूटिंग पर जाने से पहले मैंने ब्लड टेस्ट कराने के लिए गई. लगभग 4 बजे रिपोर्ट आई और मुझे पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं. मैंने अपने हसबैंड संदीप को कहा कि मुझे शूटिंग पर लेने आ जाएं, क्योंकि मैं ये बात फ़ोन पर नहीं बता सकती. जब उन्हें पता चला तो वे ख़ुशी से नाचने लगे. हम एक बेटी चाहते हैं. मैं उसे तैयार करना चाहती हूं. सुंदर स्विमिंग कॉस्टयूम पहनाना चाहती हूं.''
उसके बाद पूजा ने शो के मेकर्स को अपनी प्रेग्नेंसी की बात बताई. पूजा ने कहा, 'मैंने शो के मेकर्स से इस बारे में बात की और कहा उन्हें इस ऑप्शन के अप्रोच किया कि यदि कोई परेशानी है, तो मुझे रिलीज़ कर दें. वैसे भी मैं कुछ महीनों के बाद शो छोड़ने वाली थी. वे मुझे रिप्लेस कर सकते हैं. हालांकि शो के मेकर्स ने मुझ से कहा कि वे शो में किसी को रिप्लेस नहीं करेंगे, उन्हें ही रखना चाहते हैं. शो के मेकर्स ने मुझ से यह भी पूछा, "आप डिलीवरी के कितने दिन बाद वापसी करोगे?’
अपनी बात को आगे बढाती हुई पूजा ने कहा की शो की यूनिट टीम उनके सुविधा और जरुरत के अनुसार काम कर रही है. टीवी शो 'एक दूसरे से करते हैं प्यार हम' और कसौटी ज़िंदगी की 2' में पूजा बनर्जी की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी सराहा. आजकल पूजा 'कुमकुम भाग्य' में नज़र आ रही हैं.