फकत उलझे रहे ताउम्र हम उलझनों में ही
इतना भी मुश्किल नहीं था आसान होना
रहा अनदेखियों में अब तक अपना वजूद ही
सीख लिया होता उस वक़्त ही आईना होना
इंतज़ार में रहे, बड़े हो जाएंगे एक न एक दिन
पर, रफ्ता-रफ्ता खोते ही रहे 'बचपना' होना
लिखा-कभी पढ़ा, कभी अधलिखा छोड़ दिया
'वक़्त' ने भी कभी चाहा नहीं मेरा किताब होना
समझ में कहां आईं वो सीधी-सादी लिखावटें
चाहिए था हमको भी थोड़ा 'बेईमान' होना
बुलंदियों को मापने का यहां कोई पैमाना नहीं
काश, वक़्त रहते ही सीख लेते आसमान होना
अब हाल-ए-दिल क्या कहें, ये थोड़ा 'बुद्धू' है
इसीलिए वो चाहे मेरा नालायक इंसान होना
हां, अजब इंतहा है इस इश्क़ के 'इंतज़ार' की
हम मिलें या न मिलें या कि कोई सज़ा होना
अगर चाहते हो, गिरती रहें आसमां से बारिशें
इसके लिए अब ज़रूरी है वृक्षों का हरा होना
मैंने न कुछ कहा, न की कभी कोई जवाबदेही
लेकिन चाह रही हूं अब ज़रा 'एतराज़' होना
बेशक हम भटकते रहे 'तन्हा' ही इन रास्तों पर
आओ सबके हिस्से में लिख दें मुलाक़ात होना
वैसे, कोई बेतुका क़िस्सा नहीं है यारों ये ज़िंदगी
मैंने देखा है पहाड़ों का भी एक 'कविता' होना
ज़िंदगी भर हल करते रहे रास्तों की दिक़्क़तें
'मनसी' चल सीख लें अब ज़रा इत्मीनान होना…
- नमिता गुप्ता 'मनसी'
यह भी पढ़े: Shayeri
Photo Courtesy: Freepik