Close

गाँधी जयंती पर प्रधानमंत्री से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी ने यूं याद किया बापू को (PM And Bollywood Celebs Remember Mahatma Gandhi)

PM And Bollywood Celebs गाँधी जयंती पर प्रधानमंत्री से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी ने याद किया बापू को आज सभी देशवाशियों के लिए बहुत अहम् दिन है क्योंकि आज हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती है. पूरे देश आज सत्य और अहिंसा के इस महान पुजारी के जन्मदिन की ख़ुशी में स्वच्छता अभियान चलाए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड स्टार्स और आम लोगों ने इस दिन को बेहद ख़ास बना दिया है. आइए देखें गाँधी जयंती के इस ख़ास मौके पर क्या कुछ कहा हमारे प्रधानमंत्री और बॉलीवुड सेलेब्स ने. PM राष्ट्रपति भवन में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन समारोह के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि 1945 में बापू ने अपने विचारों के जरिए बताया था कि ग्रामीण स्वच्छता कितना ज़रूरी है. मोदीजी ने कहा, ''आख़िर बापू स्वच्छता पर इतना ज़ोर क्यों देते थे, क्या सिर्फ़ इसलिए की गंदगी से बीमारियां होती हैं, लेकिन मेरी (मोदी) आत्मा कहती है ना, इतना सीमित उद्देशय नहीं था. उनका व्यापक उद्देश्य था. बापू ने स्वच्छता को जन आंदोलन में बदला, तो उसके पीछे एक मनोभाव था. जब हम भारतीयों में यह चेतना जागी, तो फिर इसका स्वतंत्रता आंदोलन पर असर हुआ और देश को आजादी मिली। प्रधानमंत्री ने कहा कि बापू के विचारों ने देश को आज़ादी दिलाई. शाहरुख खान ने स्वच्छ भारत पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि क्योंकि देश हमसे से है और हम देश से. https://twitter.com/iamsrk/status/1046982001155366912 सोनम कपूर ने कहा कि हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हमें उनके जैसा महान नेता मिला. आज गाँधी जयंती के मौके पर उनके सत्य, अहिंसा, त्याग और बलिदान जैसे आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की शपथ लेते हैं https://twitter.com/sonamakapoor/status/1047014526888136704 काजोल ने भी स्वच्छ भारत मुहीम का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि गांधीजी हमेशा कहते थे कि ख़ुद वो बदलाव बनिए जो आप दुनिया चाहते हैं, तो इस गाँधी जयंती उन्हें इस तरह याद करें. https://twitter.com/KajolAtUN/status/1046830247684034560 अभिनेत्री रवीना टंडन बापू को उनकी जयंती पर किया. https://twitter.com/TandonRaveena/status/1046990003874816000 कुछ और कलाकारों ने भी बापू को याद किया   https://twitter.com/ajaydevgn/status/1046997842332651521?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1046997842332651521&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.timesnownews.com%2Fentertainment%2Fnews%2Fbollywood-news%2Farticle%2Fgandhi-jayanti-shah-rukh-khan-anushka-sharma-sonam-kapoor-kajol-kajol-varun-dhawan-raveena-tandon-and-other-bollywood-celebs-remember-bapu-bollywood%2F293074   https://twitter.com/AnilKapoor/status/1046988003867013121 यह भी पढ़ें: महात्मा गांधी-लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर पढ़ें उनके 15 अनमोल वचन (15 Famous Quotes Of Mahatma Gandhi And Lal Bahadur Shastri)

Share this article