हैंडसम हंक जितेंद्र हुए 75 के, दादा पोता साथ मनाएंगे जन्मदिन (Happy Birthday Jitendra)
Share
0 min read
0Claps
+0
Share
बॉलीवुड के हैंडसम हंक जितेंद्र हो गए हैं 75 साल के.ये ख़ास दिन जितेंद्र मना रहे हैं अपने परिवार के साथ जयपुर में. जितेंद्र की पत्नी शोभा कपूर ने जयपुर में ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए ख़ास तैयारियां की हैं. एकता कपूर और जितेंद्र जन्मदिन से एक दिन पहले अजमेर दरगाह पहुंचे. उसके बाद दोनों जयपुर पहुंचे और हनुमान मंदिर में भी दर्शन किया. जितेंद्र के बर्थडे सेलिब्रेशन में उनके बेटे तुषार शामिल नहीं हो पाएंग, जबकि तुषार के बेट लक्ष्य अपने दादा का बर्थ ज़रूर अटेंड करेंगे. दरअसल, तुषार कपूर गोलमाल की फ्रेंजाइज़ी गोलमाल अगने की शूटिंग में बिज़ी हैं.
मेरी सहेली की तरफ़ से जितेंद्र को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. देखें तस्वीरें.