Pictures- शशि कपूर की प्रार्थना सभा में पहुंचा कपूर खानदान (Shashi Kapoor’s Prayer Meet)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
शशि कपूर को श्रद्धांजलि देने के लिए एक प्रार्थना (Shashi Kapoor’s Prayer Meet) सभा रखी गई, जहां पहुंचा कपूर परिवार. 4 दिसंबर को बॉलीवुड के रोमांटिक ऐक्टर शशि कपूर का निधन हो गया था, जिसके बाद उनके फैन्स और बॉलीवुड में शोक की लहर फैल गई. पृश्वी थिएटर में उनकी याद में प्रार्थना सभी रखी गई, जहां बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे. करीना कपूर और सैफ अली खान काम के कमिटमेंट्स के चलते यहां नहीं आ पाए. करीना एक ऐड शूट में बिज़ी थीं, जबकि सैफ अपनी फिल्म कालाकांडी के ट्रेलर रिलीज़ में बिज़ी थे.
प्रार्थना सभा में शशि कपूर की फिल्मों के सीन्स को बड़े पर्दे पर दिखाया गया साथ ही सेलिब्रिटीज़ ने मोमबत्तियां जलाकर उन्हें याद किया.
रेखा भी पहुंचीं.
रानी मुखर्जी
यह भी पढ़ें: फिल्म रिव्यू: चूचा के अलावा ‘फुकरे रिटर्न्स’ में नहीं है दम
रणधीर कपूर
[amazon_link asins='B075ZTCXPD,B00R464NE2' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='419485b4-dca0-11e7-9acd-cb4687620ab6']