Link Copied
देखिए विराट और अनुष्का के नए आशियाने की pics ! ( pics Of Virat and Anushka’s new Sweet home)
मध्य प्रदेश के चंदेरी से अपनी फिल्म 'सुई धागा' (Sui Dhaaga) के शूटिंग शेड्यूल को पूरा करके अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) वापस मुंबई लौट चुकी हैं. उन्हें लेने के लिए खुद पति विराट कोहली एयरपोर्ट पहुंचे थे. एयरपोर्ट से अनुष्का को रिसीव करने के बाद विराट उन्हें मुंबई के अपने नए आशियाने में ले आए. अपने इस नए आशियाने में पहुंचते ही विराट ने अनुष्का के साथ अपनी एक खूबसूरत सी तस्वीर भी पोस्ट की है.
इससे पहले जब अनुष्का अपनी फिल्म की शूटिंग में बिज़ी थीं, तब विराट कोहली मुंबई वाले घर में बिल्कुल अकेले थे और इसी बीच उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने आलीशान अपार्टमेंट की तस्वीर शेयर की थी. विराट ने जैसे ही 35वीं मंज़िल पर स्थित अपने 5 बीएचके अपार्टमेंट की तस्वीर पोस्ट, उसके चंद मिनट बाद ही लाइक्स और कमेंट्स की बरसात होने लगी. विराट कोहली के घर से दिख रहे अरब सागर के खूबसूरत नज़ारे को देख लोग तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.
बता दें कि शादी के फौरन बाद विराट कोहली क्रिकेट सीरीज़ के लिए साउथ अफ्रीका रवाना हो गए थे वहीं अनुष्का अपनी फिल्म परी में बिज़ी हो गई थीं, परी के रिलीज़ होने के बाद वो फिल्म सुई धागा की शूटिंग ंमें बिज़ी हो गईं, जिसके चलते इस नवविवाहित जोड़े को एक-दूसरे से दूर रहना पड़ रहा था, लेकिन अब दोनों अपने नए आशियाने में एक साथ हैं और एक-दूसरे के साथ को एन्जॉय कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘तैमूर का नाम बदलकर ‘फैज़’ रखना चाहते थे सैफ’: करीना