
1- आसिफ शेख
इस सीरियल में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले एक्टरआसिफ शेख की फीस इस शो के बाकी सितारों से ज़्यादा है. उनकी हर रोज़ की फीस 65,000 रुपए है.
2- शुभांगी अत्रे
शो में अंगूरी भाभी का किरदार अदा कर रही अभिनेत्री शुभांगी अत्रे को दर्शक बेहद पसंद करते हैं और इस शो के लिए उन्हें प्रतिदिन 40,000 रुपए फीस के तौर पर दी जाती है.
3- रोहिताश गौड़
इस सीरियल में अंगूरी भाभी के पति मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले एक्टर रोहिताश गौड़ की एक दिन की फीस है 50,000 रुपए.
4- सौम्या टंडन
विभूति नारायण मिश्रा की पत्नी अनिता भाभी के किरदार में नज़र आने वाली अभिनेत्री सौम्या टंडन को भी फीस के तौर पर मोटी रकम दी जाती है. वो प्रतिदन बतौर फीस 55,000 रुपए लेती हैं.
5- योगेश त्रिपाठी
इस शो में पुलिस के किरदार में दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हप्पू सिंह यानी योगेश त्रिपाठी भी एक दिन लिए मेहनताने के तौर पर 15,000 रुपए वसूलते हैं.
Link Copied