तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की गिनती बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल में होती थी. हमेशा अपने प्यार को लेकर सुर्खियों में बने रहनेवाले तमन्ना (Tamannaah Bhatia) और विजय वर्मा (Vijay Varma) पिछले कुछ समय से अपने ब्रेकअप (Tamannaah Bhatia-Vijay Varma breakup) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. दोनों ने ही सोशल मीडिया से अपनी साथ वाली तस्वीरें डिलीट कर दी हैं. खबरें हैं कि दोनों की राहें अलग हो चुकी हैं और दोनों अब सिर्फ अच्छे दोस्त रहेंगे.

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ब्रेकअप की असल वजह (Reason for Tamannaah Bhatia-Vijay Varma breakup) का भी खुलासा हो गया है. बताया जा रहा है कि 30 साल की तमन्ना जल्द से जल्द शादी रचाना चाहती थीं, लेकिन विजय वर्मा इसके लिए तैयार नहीं थे. इसी बात को लेकर दोनों में अक्सर बहस होने लगी और फाइनली दोनों अलग हो गए. अब ब्रेकअप की खबरों के बीच तमन्ना ने एक रीसेंट इंटरव्यू में प्यार पर ऐसी बात कह दी है कि उनके फैंस उनके लिए दुखी हो गए हैं.

दरअसल तमन्ना हाल ही में एक पॉडकास्ट में पहुंची थीं, जहां उन्होंने लव और रिलेशनशिप पर अपने दिल की बात (Tamannaah Bhatia on love and relationship) कही. तमन्ना बोलीं, "मुझे हाल ही में अहसास हुआ कि लोग प्यार और रिलेशनशिप में कन्फ्यूज हो जाते हैं. ऐसा सिर्फ औरत-मर्द के रिश्ते में नहीं, बल्कि दोस्तों में भी होता है. जैसे ही प्यार कंडीशनल बनता है, मुझे लगता है कि प्यार वहीं खत्म हो जाता प्यार बस अनकंडीशनल होना चाहिए."

तमन्ना ने एकतरफा प्यार पर भी बात की. उन्होंने कहा, "प्यार हमेशा वन साइडेड होता है. दो लोग अलग-अलग एक-दूसरे को प्यार कर सकते हैं, लेकिन ये एकतरफा काम है. ये आपका प्यार है. अगर मैं किसी को प्यार करती हूं तो मुझे उन्हें फ्री छोड़ देना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि आप अपने विचार किसी पर थोपकर उसे प्यार कर सकते हो. वो जो है आप उन्हें उसी वजह से प्यार करते हैं और वो आगे चलकर जो बनने वाले हैं क्योंकि लोग हमेशा एक जैसे नहीं रहते."

तमन्ना और विजय वर्मा ने 2023 में आई 'लस्ट स्टोरीज 2' में साथ काम किया था. यहीं से इनका रिलेशनशिप भी शुरू हुआ था. महीनों की अटकलों के बाद, तमन्ना ने आखिरकार जून 2023 में फिल्म कंपेनियन के साथ एक इंटरव्यू में विजय संग अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया था. दोनों सोशल मीडिया पर भी एक साथ तस्वीरें शेयर करते रहते थे. खबरें थीं कि जल्दी ही दोनों शादी करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने की सोच रहे हैं और फैंस दोनों को एक साथ देखना भी चाहते थे. ऐसे में दोनों के ब्रेकअप की खबरों से उनके फैंस भी दुखी हो गए हैं.
