Close

देशभक्ति से सराबोर ओटीटी प्लेटफार्म ; देशप्रेम पर आधारित वेब शो हैं सुपरहिट (Patriotic Web Series Superhit on OTT; Web Series That Rekindle your Passion For India)

देशभक्ति का जज़्बा हर किसी के मन में होता है और बात जब देशभक्ति से जुड़े फिल्म या फिर वेब सीरीज की हो तो दर्शक उसे बड़े मन और जोश के साथ देखते हैं. डिजिटल प्लेटफार्म पर देशभक्ति से सराबोर वेब सीरीज ने अपनी बेहतरीन स्टोरी और शानदार परफॉर्मंस से ना ही दर्शकों का दिल जीता बल्कि ये सुपरहिट भी रहीं. इंडियन आर्मी,स्पेशल फोर्सेज और ख़ुफ़िया एजेंसी के बहादुर जवानों की कहानी पर बनी इन वेब सीरीज के अब सीजन 2 आ रहे हैं जो फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं.

Patriotic Web Series

जीत की ज़िद -26 जनवरी के कुछ दिन पहले ही 22 जनवरी को ज़ी 5 पर रिलीज़ हुई वेब सीरीज 'जीत की ज़िद' ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है. इस वेब सीरीज में मेजर सेंगर की रियल लाइफ स्टोरी को दर्शाया गया है. मेजर सेंगर जो की इंडियन आर्मी के स्पेशल फ़ोर्स में थे उनकी जिंदगी में 1987 से 2010 के बीच हुए प्रमुख घटनाक्रमों को इस वेब सीरीज में दिखाया गया है. जीत की ज़िद वेब सीरीज में अमित साध मेजर सेंगर की भूमिका निभा रहे हैं.

jeet ki zid
फोटो सौजन्य :विकिपीडिया

द फैमिली मैन-कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के दौरान डिजिटल प्लेटफार्म दर्शकों के मनोरंजन का सबसे बढ़िया साधन बन गए. ऐसे में वेब सीरीज के जरिये देश की शक्ति और भक्ति का प्रदर्शन लोगों को काफी पसंद आया। देशभक्ति को फैमिली मैन के जरिए कुछ अलग ढंग से दिखाया गया वेब शो 'द फैमिली मैन' में. इस वेब सीरीज में एक्टर मनोज वाजपेयी ने एक टास्क फोर्स के एक सीनियर ऑफिसर श्रीकांत तिवारी की भूमिका निभाई है,जो एक देशभक्त अफसर होने के साथ अपने घर पर एक कॉमन मैन की जिंदगी को भी जीता है. दोनों के बीच तालमेल रखते हुए आतंकवादियों के हर नापाक मंसूबों को असफल करते सीनियर ऑफिसर श्रीकांत तिवारी की ये कहानी दर्शकों को काफी पसंद आयी.अब वेब शो 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीजन के टीज़र रिलीज़ हो चूका है. दर्शक शो के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. शो 'द फैमिली मैन' 12 फरवरी को अमेज़ॉन प्राइम पर रिलीज़ होगी.

The Family Man
फोटो सौजन्य :विकिपीडिया

स्पेशल ऑप्स -देश चाहे कोई भी हो अपने देश के प्रति देशभक्ति की भावना सबकी एक जैसी ही होती है। इस एहसास की कोई सीमा नहीं होती और ना ही कोई बंधन होता है ओटीटी पर रिलीज़ होने के कारण ये वेब सीरीज पूरी दुनिया में दिखाए जाते हैं और लगभग हर देश के लोग इन वेब सीरीज को पसंद करते हैं. डिज्नी-हॉटस्टार पर दिखाई जानेवाली वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' भी ऐसी ही दिल को छू लेने वाली कहानी दर्शाती है. केके मेनन इस वेब सीरीज में एक रॉ ऑफिसर हिम्मत सिंह की भूमिका में हैं,जो देश के सबसे बड़े दुश्मन के पीछे लगा हुआ है. नीरज पांडेय द्वारा निर्मित वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' इतनी हिट हुई कि दर्शक इसके दूसरे सीजन की मांग करने लगे.दर्शकों की डिमांड पर अब शो का दूसरा सीजन जल्द ही आनेवाला है जिसे 'स्पेशल ऑप्स 1.5' नाम दिया गया है. शो के दूसरे सीजन में हिम्मत सिंह से जुड़ी पुरानी घटनाओं को दर्शाया जायेगा. 'स्पेशल ऑप्स सीजन 2' के पोस्टर को लॉन्च करते वक़्त इसके निर्माता नीरज पांडेय ने भी लिखा था, 'हिम्मत के जीवन की वो घटना जो उसे हिम्मत सिंह बनती है'. दूसरे सीजन में क्या नए ट्विस्ट होंगे इसका तो पता नहीं लेकिन उम्मीद पूरी है की इसका दूसरा सीजन भी दर्शकों को खूब पसंद आएगा.

Special ops
फोटो सौजन्य :गूगल

अवरोध-उरी में हुए आतंकवादी हमले पर बनी फिल्म 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' सुपरहिट रही थी लेकिन उसी सच्ची घटना पर बनी वेब सीरीज 'अवरोध' ने भी दर्शकों के दिलों में देशभक्ति का नया जोश भर दिया. उरी में हुए हमले पर बनी इस वेब सीरीज में पूरी घटना को काफी विस्तार से दिखाया गया. वेब सीरीज अवरोध की स्टोरी टेलिंग के दर्शक कायल हो गए, और ये वेब सीरीज सुपरहिट हो गयी.

Avrodh
फोटो सौजन्य :गूगल

द फॉरगॉटन आर्मी-ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाए जा रहे देशभक्ति के लोकप्रिय वेब शो की लिस्ट में नाम आता है 'द फॉरगॉटन आर्मी-आज़ादी के लिए ' का. साल 2020 की शुरुआत में अमेज़ॉन प्राइम पर रिलीज़ हुई इस वेब सीरीज को निर्देशक कबीर खान ने बनाया है. 'द फॉरगॉटन आर्मी-आज़ादी के लिए 'कहानी है नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा बनाई गयी आज़ाद हिन्द फौज की. इस वेब सीरीज के जरिए आज़ाद हिन्द फौज द्वारा भारत कीआज़ादी के लिए दिए गए बलिदान को दिखाया गया है. इस वेब सीरीज की शूटिंग में लगभग तीन साल का समय लगा है. कबीर खान की ये वेब सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आयी थी.

The Forgotten Army
फोटो सौजन्य :गूगल

द टेस्ट केस- डिजिटल प्लेटफार्म पर देशभक्ति पर बने वेब शो में देशभक्ति के हर जज्बे को दिखाया गया है. फिर चाहे वो जज्बा जवानों का हो या फिर महिला अफसरों का. इंडियन आर्मी के महिला अफसरों पर भी कई वेब शो बने हैं और काफी पसंद किये गए हैं. आर्मी में महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती वेब सीरीज का नाम है 'द टेस्ट केस'। इस वेब सीरीज को ऑल्ट-बालाजी और ज़ी 5 पर रिलीज़ किया गया है. इस सीरीज में निम्रत कौर कैप्टन शिखा शर्मा के किरदार में हैं। इस सीरीज में एक महिला अफसर के आर्मी में भर्ती होने के बाद उसके जीवन में हुए संघर्षों को दिखाया गया है. ये शो दर्शकों को खूब पसंद आया और अब इसका दूसरा सीजन आनेवाला है जिसमे जूही चावला भी नज़र आएंगीं.

The Test Case
फोटो सौजन्य :विकिपीडिया

कोड एम-महिला आर्मी अफसर पर ही आधारित एक और वेब शो 'कोड एम' भी खूब चर्चा में रहा है. वेब शो में जेनिफर विंगेट एक महिला अफसर की भूमिका में हैं. शो में जेनिफर ने आर्मी महिला अफसर की भूमिका बखूबी निभाई है. जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया.

Code M
फोटो सौजन्य : इंस्टाग्राम

अब तक बड़े परदे पर ही देशभक्ति पर फ़िल्में बनती रही हैं लेकिन ओटीटी प्लेटफार्म नके इन वेब शो ने देशभक्ति से जुड़ी भावनाओं के साथ देशवासियों में एक नए जोश का भी संचार किया है. देशभक्ति पर बनी वेब सीरीज हमेशा हिट रही हैं और आगे भी रहेंगीं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/