Close

पार्टी स्पेशल डिनर आइडिया: पनीर-मटर-मखाना (Party Special Dinner Idea: Paneer-Matar-Makhana)

किड्स पार्टी, बर्थडे पार्टी हो फिर वीकेंड पार्टी के लिए टेस्टी और लज़ीज़ डिनर रेसिपी बनाना चाहते हैं , तो पनीर मटर मखाना बना सकते हैं. एक बार ट्राई करके तो देखिए-

सामग्री:

  • 1-1 कप हरी मटर (उबली हुई) और पनीर क्यूब्स
  • 2 कप मखाने
  • आधा कप फ्रेश क्रीम
  • 1 कप टमाटर की प्यूरी
  • आधा कप काजू का पेस्ट
  • 1 टीस्पून जीरा, अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
  • आधा-आधा टीस्पून हींग, लाल मिर्च पाउडर, कसूरी मेथी, हल्दी पाउडर, गरम मसाला पाउडर और धनिया पाउडर
  • 2 टेबलस्पून तेल
  • थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
  • नमक स्वादानुसार

विधि:

  • पैन में तेल गर्म करके मखाने तलकर निकाल लें.
  • ठंडा करें और आधे तले हुए मखानों को मिक्सी में पीस लें.
  • बचे हुए तेल में जीरे और हींग का छौंक लगाएं. टोमैटो प्यूरी और काजू का पेस्ट डाल कर भून लें.
  • सारे पाउडर मसाले और नमक डालकर पैन के तेल छोड़ने तक भून लें.
  • मखाना पाउडर और 1 कप पानी डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं.
  • पनीर क्यूब्स, तले हुए मखाने, फ्रेश क्रीम और हरी मटर डालकर 2 मिनट तक पकाएं.
  • कसूरी मेथी डालकर आंच से उतार लें.
  • हरे धनिए से गार्निश करके सर्व करें.

Share this article