Close

पार्टी स्नैक्स आइडिया: ब्रेड चीज़ पॉकेट (Party Snacks: Bread Cheese Pocket)

बर्थडे पार्टी हो फिर किड्स पार्टी, चलिए ट्राई करते हैं ब्रेड चीज़ पॉकेट-


सामग्री:

  • 3 ब्रेड स्लाइस (किनारे कटे हुए)
  • पिज़्ज़ा-पास्ता सॉस आवश्यकतानुसार
  • 6 क्यूब्स मोजरेला चीज़
  • नमक, मिक्स हर्ब्स और चिली फ्लेक्स (सभी स्वादानुसार)
  • तलने के लिए तेल


विधि:

  • ब्रेड को बेलन से बेलकर पतला कर लें.
  • पिज़्ज़ा-पास्ता सॉस फैलाएं.
  • 2 चीज़ क्यूब रखें. नमक, मिक्स हर्ब्स और चिली फ्लेक्स बुरकें.
  • सामने के किनारे पर पानी लगाकर ब्रेड को रोल कर लें.
  • दोनों किनारों की अच्छे से दबाकर काट लें.
  • गरम तेल में धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें.
  • टोमैटो कैचअप के साथ सर्व करें.

Share this article