टीवी के मोस्ट हैंड़सम एक्टर पार्थ समथान (Parth Samthaan) सीआईडी (CID) में एसीपी आयुष्मान के रोल में नजर आएंगे. शिवाजी साटम (Shivaji Satam) द्वारा निभाए गए एसीपी प्रद्युम्न की डेथ के बाद इस शोक हिस्सा बनेंगे. एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा किया.

एक्टर पार्थ समथान ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें मोस्ट पॉपुलर टीवी शो 'सीआईडी 2' में शिवाजी साटम द्वारा अदा किए गए एसीपी प्रद्युम्न के किरदार के लिए रिप्लेस किया जाएगा.

एक इंटरव्यू में पार्थ ने बताया कि शो सीआईडी में वे जल्द ही एसीपी आयुष्मान के रूप में नज़र आएंगे. एसीपी प्रद्युमन के किरदार को निभाना असल में एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है. बातचीत के दौरान पार्थ ने यह भी बताया कि जब उन्हें इस रोल के लिए कॉल आया तो वे बहुत असमंजस में थे कि उन्हें यह ऑफर स्वीकार करना चाहिए या नहीं.

पार्थ ने कहा- ये एक आइकॉनिक शो है जो कई सालों से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर चला आ रहा है. जब मैंने अपनी फैमिली के साथ डिसकस किया तो उन्हें लगा कि मैं मजाक कर रहा हूं. लेकिन जब मैंने उन्हें कहा कि सीरियसली में ये रोल कर रहा हूं. तो उन्हें बहुत गर्व महसूस हुआ. असल में ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी है एसीपी प्रद्युम्न के किरदार को निभाना.

मैं उनकी जगह एसीपी आयुष्मान के रूप में काम कर रहा हूँ. यह एक नया किरदार है, एक नई कहानी है. हम कहानी को नए रोमांच और रहस्य के साथ आगे बढ़ाएँगे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस शो का हिस्सा बनूँगा. मुझे इस तरह के प्रतिष्ठित शो का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है.

जब मुझे कॉल आया था इस बारे में मेरा माइंड दो भागों में बंटा हुआ था कि मुझे ये दो करना चाहिए या नहीं. लेकिन हां, शो की विरासत को देखते हुए, जाहिर तौर पर यह सम्मान की बात थी.शो में एसीपी प्रद्युमन की हत्या हो जाती है.

इस केस को सुलझाने के लिए सीआईडी एसीपी आयुष्मान के रूप में एक नए एसीपी की नियुक्ति की है. मैं वह भूमिका निभा रहा हूं। यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.