मीडिया से मिली खबर के अनुसार ऐसा सुनने में आ रहा है कि टीवी शो ये कैसी है यारियां' के एक्टर पार्थ समथान सीआईडी 2 के हिस्सा बनने जा रहे हैं और शो में एसीपी प्रद्युम्न का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम शो से बाहर होने जा रहे हैं.

बीते कल एक रिपोर्ट ने ये दावा किया है कि टीवी एक्टर पार्थ कथित तौर पर मोस्ट पॉपुलर टीवी शो सीआईडी 2 की स्टार कास्ट का हिस्सा बनने वाले हैं. बता दें कि सीआईडी 2 में पार्थ के शो में शामिल होने की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. न तो एक्टर ने इस बात को कंफर्म किया है और न हो सीआईडी के मेकर्स ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान दिया है.

आखिरी बार पार्थ को साल 2018 से 2020 तक प्रसारित होने वाले मोस्ट पॉपुलर टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' में देखा गया था. इस शो में पार्थ ने अनुराग बसु का किरदार निभाया था. इस शो के ऑफ होने के बाद पार्थ किसी शो में नज़र नहीं आए.

लेकिन रियलिटी शो जैसे किचन चैंपियन, खतरा खतरा खतरा और सोशल करेंसी में नजर आए. इसके बाद एक्टर साल 2024 में आई फ़िल्म हमारे बारह और घुड़चढ़ी में नजर आए. और अब रिपोर्ट्स का दावा है कि वे सीआईडी 2 का हिस्सा बनते हैं तो 5 साल बाद छोटे पर्दे पर उनकी एक बार फिर से वापसी होगी.

खबरों में ऐसा भी सुनने को आ रहा है कि सीआईडी में एसीपी का मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम की शो से विदाई हो रही है.

इंडिया टुडे के अनुसार- शो में एसीपी प्रद्युम्न एक बम विस्फोट का शिकार होने के बाद शो में मर जाएंगे और शो से उनका किरदार खत्म हो जाएगा. लेकिन शिवाजी साटम ने इस बात पर रिएक्ट करते हुए बताया कि शो के मेकर्स ने उन्हे ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है, फिलहाल वे ब्रेक पर हैं और अभी शो के लिए शूटिंग पर नहीं कर रहे हैं.